भीमताल में बड़ा हादसा: 1500 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 4 की मौत, 21 घायल

Our News, Your Views

उत्तराखंड के नैनीताल जिले के भीमताल में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही एक रोडवेज बस आमडाली क्षेत्र में 1500 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जिसमें दो महिलाएं, एक पुरुष और एक बच्चा शामिल हैं। वहीं, 21 लोग घायल हो गए।

राहत और बचाव कार्य जारी—

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला गया। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी भीमताल ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायलों को डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भेजा गया। राहत और बचाव कार्य में 15 एंबुलेंस लगाई गईं।

बस में 25 यात्री थे सवार—

पुलिस के अनुसार, हादसे के समय बस में 25 लोग सवार थे। चालक रमेश चंद्र पांडे और परिचालक गिरीश दानी भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बस हल्द्वानी डिपो की थी और प्रतिदिन पिथौरागढ़ से हल्द्वानी के बीच संचालित होती थी।

प्रशासन अलर्ट पर—

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य और आयुक्त दीपक रावत ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, “भीमताल के निकट बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। स्थानीय प्रशासन को त्वरित राहत एवं बचाव कार्य के निर्देश दिए गए हैं। बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं।”

स्थानीयों की भूमिका सराहनीय—

घायलों को खड़ी चढ़ाई से निकालने में स्थानीय लोगों और राहत दल ने कड़ी मशक्कत की। नैनीताल पुलिस और एसडीआरएफ का रेस्क्यू अभियान अब भी जारी है। अब तक 24 घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है।

यह हादसा राज्य में सड़क सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खड़े करता है। मृतकों के परिवारों में गहरा शोक व्याप्त है, और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की जा रही है।


Our News, Your Views