देहरादून में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई: बिल्डरों और शराब कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी
देहरादून। राजधानी देहरादून में बुधवार सुबह से आयकर विभाग की इंवेस्टिगेशन विंग ने बड़ी कार्रवाई शुरू की है। विभाग की दिल्ली से आई विशेष टीम ने शहर के कई नामी बिल्डरों और शराब कारोबारियों के ठिकानों, कार्यालयों और प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई करोड़ों रुपए के अघोषित लेनदेन और संदिग्ध वित्तीय ट्रांजेक्शन की सूचना के आधार पर की जा रही है। विभाग की टीमें एमकेपी रोड, द्वारका स्टोर और राजपुर रोड समेत कई क्षेत्रों में एक साथ जांच कर रही हैं।
किन पर हुई कार्रवाई
सूत्रों के मुताबिक, जिन कारोबारियों और बिल्डरों के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है, उनमें प्रमुख नाम शामिल हैं —
-
राकेश बत्ता (बिल्डर)
-
कमल अरोड़ा (बिल्डर व शराब कारोबारी)
-
इंदर खत्री (बिल्डर)
-
रमेश बत्ता (कसीगा स्कूल संचालक)
-
प्रदीप वालिया (शराब कारोबारी)
विभाग की टीमों ने इन सभी के घर, दफ्तर और संबंधित प्रतिष्ठानों पर एक साथ दबिश दी है। बताया जा रहा है कि जांच के दौरान विभाग को कई महत्वपूर्ण वित्तीय दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड भी मिले हैं।
छापेमारी का कारण
सूत्रों का कहना है कि पिछले कुछ समय से अघोषित संपत्ति और टैक्स चोरी से जुड़ी लेनदेन की जानकारी आयकर विभाग को मिली थी। इसके बाद दिल्ली मुख्यालय से विशेष टीमें देहरादून भेजी गईं, जिन्होंने बुधवार सुबह से शहर के विभिन्न ठिकानों पर एक साथ रेड शुरू की।
विभागीय अधिकारियों ने फिलहाल आधिकारिक बयान देने से इंकार किया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई देर रात तक जारी रह सकती है।
व्यापक जांच की संभावना
आयकर विभाग की इस छापेमारी को उत्तराखंड में हाल के वर्षों की सबसे बड़ी कार्रवाइयों में से एक बताया जा रहा है। जांच के बाद संभव है कि अन्य संबंधित व्यवसायियों और फर्मों पर भी कार्रवाई का दायरा बढ़ाया जाए।
