मोहब्बेवाला में बड़ा सड़क हादसा: बेकाबू ट्रक ने पांच वाहनों को मारी टक्कर, दुकानों में घुसकर पलटा; चालक गंभीर

Our News, Your Views

मोहब्बेवाला में बड़ा सड़क हादसा: बेकाबू ट्रक ने पांच वाहनों को मारी टक्कर, दुकानों में घुसकर पलटा; चालक गंभीर

देहरादून। राजधानी देहरादून के कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र में मोहब्बेवाला चौक के पास शुक्रवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। आशारोड़ी की ओर से आ रहे सीमेंट से भरे ट्रक ने जाम में खड़े वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीन कार, एक ट्रक और एक ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।

सूचना मिलते ही पटेल नगर पुलिस और सीपीयू की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कर दिया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने सभी घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया।

दुकानों में घुसकर पलटा ट्रक, डीजल रिसाव से बढ़ा खतरा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मोहब्बेवाला के पास एक ट्रक बैक हो रहा था, जिस कारण आगे छोटी गाड़ियां रुक गईं। तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहा ट्रक नियंत्रण खो बैठा और एक के बाद एक वाहनों को टक्कर मारता हुआ सड़क किनारे की दुकानों में घुस गया और पलट गया।

टक्कर के दौरान ट्रक की डीजल टंकी फट गई, जिससे बड़े पैमाने पर डीजल लीक होने लगा। एहतियातन फायर स्टेशन को सूचना दी गई और सुरक्षा उपायों के साथ ट्रक हटाने के लिए हाइड्रा क्रेन बुलाई गई।

यातायात बहाल, पुलिस जांच में जुटी
कोतवाली पटेल नगर प्रभारी चंद्रभान अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक गंभीर घायल है और उसका अस्पताल में इलाज जारी है। अन्य वाहन सवारों को हल्की चोटें आई हैं। सड़क पर पड़े क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात सामान्य कर दिया गया है।

पुलिस का कहना है कि ट्रक की स्पीड, ब्रेक फेल या अन्य किसी तकनीकी खराबी के कारण हादसा हुआ— इसकी जांच जारी है।
अधिकारियों ने बताया कि घटना के संबंध में आगे की कार्रवाई की जा रही है।


Our News, Your Views