राज्य में आदर्श आचार संहिता समाप्त, विकास कार्यों को मिलेगी रफ्तार

Our News, Your Views

अब जब उत्तराखंड में 2022 के विधानसभा चुनाव कुशलतापूर्वक सम्पन्न हो गए हैं उसके  बाद अब उत्तराखंड में आचार संहिता समाप्त हो गई है निर्वाचन आयोग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। आचार संहिता हटने के बाद अब राज्य में संचालित विकास कार्यो को गति मिलेगी।

आयोग के उक्त पत्र दिनांक 11 मार्च 2022 के अनुसार उत्तराखण्ड राज्य में निर्वाचन की प्रक्रिया समाप्त होने के पश्चात दिनांक 11 मार्च 2022 को आदर्श आचार सहिता निष्प्रभावी हो गयी है। अतः आयोग के उक्त दिशा-निर्देशों से अपने अधीनस्थ समस्त विभाग / कार्यालयों, आदि को निर्देशित करने का कष्ट करें।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान होने के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू ही गयी थी। लेकिन अब मतदान के मतगणना की प्रक्रिया सम्पन्न हो गई है।  जिसके बाद मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने लागू आदर्श आचार संहिता को खत्म करने के आदेश जारी कर दिए है।

Our News, Your Views