मोदी 3.0 के मंत्रियों को मिले विभाग, अजय टम्टा को नितिन गडकरी के साथ सड़क परिवहन मंत्रालय में मिली जिम्मेदारी

Our News, Your Views

मोदी3.0 सरकार में मंत्रियों के कामकाज का बंटवारा कर दिया गया है। पिछली सरकार में प्रमुख विभागों को संभाल रहे मंत्रियों के कार्यभार यथावत रखे गए हैं।  कृषि मंत्रालय का जिम्मा शिवराज सिंह चौहान को दिया गया है।

चित साभार – सोशल मीडिया

अमित शाह को दोबारा गृह मंत्रालय, राजनाथ सिंह को रक्षा, डॉ एस जयशंकर को विदेश मंत्रालय औऱ नितिन गडकरी को सड़क परिवहन मंत्रालय का कार्यभार यथावत रखा गया है। गडकरी के साथ उत्तराखंड कोटे से मंत्री बने अजय टम्टा और हर्ष मल्होत्रा को इसी विभाग में राज्यमंत्री का दायित्व सौंपा गया है।

चित्र साभार – सोशल मीडिया

उत्तराखंड के लिहाज से टम्टा को सड़क परिवहन विभाग में जिम्मेदारी मिलना अच्छा संकेत है। उत्तराखंड में नितिन गडकरी के पिछले कार्यकाल में कई प्रोजेक्ट स्वीकृत हैं जिन पर काम चल रहा है। उनमें देहरादून एक्सप्रेस वे भी शामिल है। अब उत्तराखंड से इसी विभाग का राज्यमंत्री होने से इन प्रोजेक्ट पर काम तेजी से होने के आसार हैं। इसके अलावा लंबे समय से प्रस्तावित टनकपुर जौलजीवी हाइवे पर भी काम आगे बढ़ने की उम्मीदें जगी हैं।


Our News, Your Views