पेट कमिंस, डेरिल मिचेल और हर्षल पटेल पर पैसों की बरसात, इन खिलाड़ियों के लिए लगी तगड़ी बोलियां

Our News, Your Views

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2024 सत्र के लिए आज मिनी ऑक्शन दुबई में हो रहा है। 10 फ्रेंचाइजियों के 77 खिलाड़ियों के लिए 262.95 करोड़ रुपये दांव पर हैं। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार और अनुभवी तेज गेंदबाज पैट कमिंस पर पैसों की जमकर बारिश हुई। कमिंस के लिए आरसीबी और हैदराबाद के बीच तगड़ी बिडिंग वॉर हुई। कमिंस को हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये की मोटी रकम देकर खरीदा है। साउथ अफ्रीका के तेज तर्रार गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी को मुंबई इंडियंस ने 5 करोड़ रुपये में खरीदा है।

कोएट्जी का बेस प्राइस 2 करोड़ था। भारतीय टीम के ऑलराउंडर हर्षल पटेल को पंजाब किंग्स ने 11 करोड़ 75 लाख रुपये की मोटी रकम देकर खरीदा है। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ था। न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर डेरिल मिचेल को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ की मोटी रकम देकर खरीदा है। मिचेल का बेस प्राइस 1 करोड़ था।अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर अजमतुल्लाह ओमरजई को गुजरात टाइटंस ने 50 लाख रुपये के बेस प्राइस में खरीदा है। भारतीय अनुभवी खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर का बेस प्राइस इस ऑक्शन में 2 करोड़ रुपये था। सीएसके ने उन्हें 4 करोड़ रुपये देकर अपने साथ जोड़ा है। 5 बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने स्टार कीवी ऑलराउंडर रचिन रविंद्र को 1.8 करोड़ में खरीदा है। रचिन का बेस प्राइस 50 लाख था। श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा को सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.5 करोड़ रुपये देकर अपने साथ जोड़ा है।सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ओपनर ट्रेविस हेड पर पैसों की बारिश की है। एसआरएच ने उन्हें 6 करोड़ 80 लाख में खरीदा है। आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में आईपीएल लीजेंड और भारतीय बल्लेबाज मनीष पांडे अनसोल्ड रहे। उनका बेस प्राइस इस ऑक्शन में 50 लाख रुपये है। इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज हैरी ब्रूक को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा है। उन्होंने ब्रूक को 4 करोड़ रुपये में खरीदा है। हैरी ब्रूक का बेस प्राइस इस ऑक्शन में 2 करोड़ रुपये था। वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज रोवमन पॉवेल पर आईपीएल 2024 मिनी ऑक्शन की पहली बोली लगी। कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच काफी देर तक बिडिंग वॉर चली। लेकिन अंत में जीत आरआर की हुई। पॉवेल को आरआर ने 7 करोड़ 40 लाख रुपये की मोटी रकम देकर खरीदा।


Our News, Your Views