मौसम विभाग से बड़ा अपडेट, अभी और जमकर बरसेंगे मेघ, जानें कहाँ के लिए है “रेड अलर्ट”

Spread the love

उत्तराखंडवासियों के लिए खबर है कि उन्हें अभी बरसात से निज़ात मिलने नहीं जा रही है, उत्तराखंड मौसम विभाग से एक बड़ा अपडेट है कि भी आने वाले दिनों में मेघ अभी और जमकर बरसेंगे। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।

उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मगर मौसम विभाग की माने तो अभी उत्तराखंड में बरसात अभी जमकर बरसेगी। मौसम विभाग के निदेशक डॉ० विक्रम सिंह के मुताबिक देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी, उधमसिंघनगर, चम्पावत और नैनीताल में कहीं-कहीं पर जमकर बारिश होगी। इन जिलों के लिए रेड अलर्ट की वार्निंग जारी की गयी है, जबकि इन जिलों के आलावा बाकी जिलों में येलो अलर्ट है।

मौसम विभाग के अनुसार 16 और 17 को बारिश में कमी की संभावना है परन्तु 19 और 20 से बारिस में फिर बढ़ोत्तरी होगी। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन सुरक्षा के दृश्टिगत एक बार फिर अलर्ट हो गया है और मुस्तैद है।


Spread the love