उत्तराखंड में अभी बरसात से राहत नहीं, मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के तीन जिलों में भारी से भारी बारिश का अनुमान लगाया है और अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं बारिश के तीव्र दौर होने की संभावना जताई गई है। देहरादून, उत्तरकाशी और बागेश्वर जिलों में बृहस्पतिवार को भारी बारिश की संभावना जताई गई है। उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक अलग-अलग हिस्सों में कहीं भारी तो कहीं मध्यम बारिश की संभावना रहेगी।
Forecast / Warning (QGIS, Landslide and Flash flood risk images) for Uttarakhand issued on 28.08.2024 pic.twitter.com/uOfFFqWWe1
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) August 28, 2024
उत्तराखंड में कई जिले आज तेज बारिश से प्रभावित रह सकते हैं, खासकर देहरादून, उत्तरकाशी और बागेश्वर जनपदों में मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। इन तीन जिलों में येलो अलर्ट के तहत बारिश के तीव्र दौर होने के साथ ही गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने का अनुमान व्यक्त किया गया है। वहीं पर्वतीय जनपदों में बारिश से अलर्ट रहने का सुझाव दिया गया है।