आईपीएल क्रिकेट फैंस का लम्बे समय चले आ रहा इंतज़ार आखिरकार अब ख़त्म हो गया है। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के मैचों का टाइम और तारीख तय हो गयी है। वहीं अब नए फॉर्मेट में होगा आईपीएल का धमाका।
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के मैचों के टाइम और तारीखों के मुताबिक सीजन का पहला मैच 26 मार्च को सीएसके और केकेआर के बीच खेला जाएगा वहीं दूसरा मुकाबला 27 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जायेगा।
इस बार क्योंकि 10 टीम हैं इसलिए आईपीएल के फॉर्मेट को बदला गया है। आईपीएल की 10 टीमों को पांच-पांच के ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप की टीम अपने ग्रुप की चार टीमों से दो-दो मैच खेलेगी जबकि दूसरे ग्रुप की टीम के साथ एक-एक मैच खेलेगी।
इस सीजन में शामिल हुईं दो नई टीमें लखनऊ सुपर जाएंट्स और गुजरात टाइटंस 28 मार्च को आमने-सामने होंगी। ये दोनों ही टीमें अपना पहला मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी।
गौरतलब है कि फैंस शुरूआती मैचों में अपने कई बड़े खिलाडियों का खेल देखने से वंचित रहेंगे इसमें डेविड वार्नर, पैट कमिंस और जॉनी बेयरस्टो जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। ये सभी खिलाड़ी मार्च के आखिरी सप्ताह और अप्रैल की शुरुआत में अपने देश के लिए खेलेंगे। इस वजह से आईपीएल में शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे।
सभी मैचों का आयोजन केवल दो शहरों मुंबई और पुणे में होगा। मुंबई के तीन स्टेडियम वानखेड़े,सीसीआई और डीवाई पाटिल में 55 मैच तो वहीं पुणे के एमसीए (MCA) में 15 मैच खेले जायेंगे। 12 दिन डबल मैच होंगे, दिन का पहला मैच दोपहर 3.30 बजे और दूसरा मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।
आईपीएल सीजन शेड्यूल-


Greetings! I know this is kinda off topic but I was wondering which blog platform are you using for this site? I’m getting fed up of WordPress because I’ve had issues with hackers and I’m looking at options for another platform. I would be awesome if you could point me in the direction of a good platform.
buy medrol pill buy adalat 10mg aristocort canada