अब अमूल दूध की बढ़ी कीमत, गृहणियों के बजट पर पड़ेगा असर

Our News, Your Views

जहाँ डीजल-पेट्रोल और सीएनजी-पीएनजी के दामों में तो लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है वहीं अब दूध के दामों में भी तेजी आ गयी है, जी हाँ बढ़ती महंगाई में अब दूध के दाम भी बढ़ गए है। अमूल दूध अब ग्राहकों को महंगे दाम में मिलेगा।

कोरोना काल में बढ़ती महंगाई के बीच देश के सबसे बड़े डेयरी ब्रांड अमूल ने अब अपने दूध के दाम बढ़ाने की घोषणा कर दी है। कंपनी ने दूध के दाम में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा की है। दूध की बड़ी हुई कीमत एक मार्च से लागू होंगी।

जानकारी के मुताबिक, अब अमूल का दूध खरीदने पर ग्राहकों को दो रुपये और ज्यादा देने होंगे। अमूल ने अपने सभी मिल्क उत्पादों अमूल गोल्ड ,अमूल शक्ति और अमूल ताज़ा की कीमतों में वृदि की है। बड़े हए दाम पुरे देश में लागू  होंगे, अमूल ने लगातार दो वर्षों से दूध में चार फीसदी की बढ़ोतरी की है।

गौरतलब है कि कोरोना संकट के कारण पिछले करीब डेढ़ साल से लोगों के कामकाज पर काफी असर पड़ा है. इस बीच पेट्रोल और डीज़ल के दामों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है, देश के कई हिस्सों में पेट्रोल सौ रुपये प्रति लीटर से अधिक दाम में बिक रहा है। माना जा रहा है की पेट्रोल-डीज़ल के बढ़ते दामों का असर दूध के रेट पर पड़ता दिख रहा है।लॉकडाउन और अनलॉक की प्रक्रिया के बीच लगातार बाजार खुल रहे और बंद हो रहे हैं, ऐसे में लोगों के रोजगार पर जारी संकट के बीच बढ़ती महंगाई नया चिंता का विषय है और इसका प्रभाव गृहणियों के बजट पर पड़ेगा।

Our News, Your Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *