सड़कों की बदहाल स्थिति और जगह जगह खुदाई , प्रतिदिन दुर्घटनाओं में इजाफा कर रही हैं और इसका शिकार  कल सायं सात बजे के करीब एक व्यक्ति और हुआ जो अपनी बेटी की शादी  के कार्ड बांटने जा रहा था, उसे इसकी कीमत अपनी जान देकर  चुकानी पड़ी।
उत्तराखण्ड के देहरादून से ऐसी ही एक दुखद घटना सामने आई है, जहां सड़क पर बने एक बड़े गड्ढे ने एक व्यक्ति की जान ले ली, तो घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया है। घटना में बलबीर रोड़ निवासी 45 वर्षीय संत राम की मौत हो गई तो उनके साथ मोटरसाइकिल चला रहे विनोद घायल हो गए हैं। मामले के अनुसार शुक्रवार शाम करीब सात बजे बलबीर रोड निवासी संत राम अपनी बेटी की शादी का कार्ड बांटने रायपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजीव नगर कंडोली की तरफ जा रहे थे, जहां कंडोली गांव के पास उनकी मोटरसाईकिल सड़क पर बने एक गड्ढे में जा गिरी। जिससे मोटरसाईकिल में पीछे बैठे व्यक्ति की मौत हो गई।
घटना में घायल दूसरे व्यक्ति विनोद ने बताया कि वह मोटरसाईकिल चला रहा था, राजीव नगर कंडोली में जगह-जगह पर सड़क में गड्ढे हैं, जिन्हें ढका नहीं गया है। अंधेरे होने के चलते उनकी मोटरसाईकिल एक गड्ढे में जा गिरी जिसमें मोटरसाईकिल पर पीछे बैठे संत राम भी गड्ढे में जा गिरे और बेहोश हो गए, उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें गड्ढे से बाहर निकाला गया। उन्होंने बताया कि हमने एबुंलेंस को कॉल की लेकिन आधे घंटे तक कोई एंबुलेंस नहीं आई, जिसके बाद एक ठेली के माध्यम से उन्हें मेन रोड तक ले जाया गया जहां से प्राइवेट एंबुलेंस कर उन्हें कोरोनेशन अस्पताल ले जाया गया। कोरोनेशन अस्पताल के डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति बताते हुए हायर सेंटर ले जाने को कहा, जिसके बाद परिजन उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here