रेल से यात्रा करने वालों के लिए एक प्रमुख खबर है, रेलवे ने आज से यानी एक अक्टूबर से अपनी अनेक रेलगाड़ियों के समय में परिवर्तन करते हुए नई समय सारणी लागू कर दिया है। जिसके बाद रेलवे बोर्ड के निर्देश पर देहरादून से संचालित होने वाली ट्रेनों की समय सारणी में बदलाव किया गया है।
स्टेशन अधीक्षक शशांक शर्मा बताते हैं कि जहां देहरादून से संचालित होने वाली ट्रेनों की समय सारणी में बदलाव किया गया है, वहीं दूसरे स्थानों से देहरादून आने वाली ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है। नई समय सारणी को शनिवार से लागू कर दिया गया है। जिन ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है, उनमें देहरादून-मुजफ्फरपुर राप्तीगंगा एक्सप्रेस, देहरादून-गोरखपुर राप्तीगंगा एक्सप्रेस, देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस, देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस, देहरादून-दिल्ली मसूरी एक्सप्रेस, देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस व देहरादून-कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें शामिल हैं।
हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, ट्रेन हरिद्वार-वलसाड एक्सप्रेस और ट्रेन हरिद्वार लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस पहले हरिद्वार से 17:30 बजे संचालित होती थी, अब 17:20 बजे संचालित की जाएगी।
ट्रेन देहरादून-मुजफ्फरनगर एक्सप्रेस और ट्रेन देहरादून – गोरखपुर एक्सप्रेस देहरादून से पहले 15:20 बजे संचालित होती थी, अब 15:15 बजे संचालित की जाएगी ट्रेनों को 5 मिनट पहले संचालित किया जाएगा।
देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस देहरादून से पहले 17:00 बजे संचालित होती थी, अब 16:55 बजे संचालित की जाएगी ट्रेन को 5 मिनट पहले संचालित किया जाएगा।
देहरादून – कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस देहरादून से पहले 22:20 बजे संचालित होती थी, अब 22:15 बजे संचालित की जाएगी ट्रेन को 5 मिनट पहले संचालित किया जाएगा।
इन ट्रेनों के समय में किया गया है बदलाव पुराना समय नया समय
देहरादून-मुजफ्फरपुर राप्तीगंगा एक्सप्रेस 15.20 बजे 15.15 बजे
देहरादून-गोरखपुर राप्तीगंगा एक्सप्रेस 15.20 बजे 15.15 बजे
देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस 15.45 बजे 15.55 बजे
देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस 17.00 बजे 16.55 बजे
देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस 18.15 बजे 18.30 बजे
देहरादून-पुरानी दिल्ली मसूरी एक्सप्रेस 21.20 बजे 21.25 बजे
देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस 22.10 बजे 22.05 बजे
देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस 22.10 बजे 22.05 बजे
देहरादून-कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस 22.50 बजे 22.45 बजे