स्वतंत्रता दिवस पर सीएम और राज्यपाल का देशभक्ति संदेश, आपदा पीड़ितों के प्रति संवेदना और तकनीकी सशक्तिकरण का आह्वान

Our News, Your Views

स्वतंत्रता दिवस पर सीएम और राज्यपाल का देशभक्ति संदेश, आपदा पीड़ितों के प्रति संवेदना और तकनीकी सशक्तिकरण का आह्वान

देहरादून। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में ध्वजारोहण कर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं और राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। उन्होंने आज़ादी के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों को नमन करते हुए धराली व अन्य आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम ने आश्वासन दिया कि आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास की पूरी व्यवस्था की जाएगी।

“Curtsy & credit: Social Media”

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की वैश्विक स्वीकार्यता बढ़ी है और उत्तराखंड में नवनिर्माण व पुनर्निर्माण कार्य तेजी से हो रहे हैं। उन्होंने राज्य के समग्र विकास के लिए आगामी 25 वर्षों की योजनाओं पर काम करने और जन सहयोग से उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने का संकल्प दोहराया। सीएम धामी ने भाजपा कार्यालय में भी ध्वजारोहण किया, जहां पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

“Curtsy & credit: Social Media”

वहीँ दूसरी तरफ राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने ध्वजारोहण कर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। राज्यपाल ने कहा कि भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहा है और आने वाले 22 वर्ष आर्थिक व तकनीकी मजबूती का स्वर्णिम काल होंगे। उन्होंने युवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, स्पेस, साइबर, क्वांटम और रोबोटिक्स जैसी उभरती तकनीकों में आगे बढ़ने का आह्वान किया।

राज्यपाल ने उत्तराखंड की भौगोलिक चुनौतियों के बावजूद योग, आयुर्वेद, हनी, अरोमा, वेलनेस, कृषि और जैविक खेती जैसे क्षेत्रों में अपार संभावनाओं का उल्लेख करते हुए उन्हें आर्थिक अवसरों में बदलने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने मातृशक्ति और बेटियों की प्रतिभा पर गर्व व्यक्त करते हुए उनके कौशल विकास को प्रदेश की प्रगति की कुंजी बताया।


Our News, Your Views