नेपाल के पोखरा में विमान हादसा, हादसे में 40 लोगों की मौत

Spread the love

नेपाल में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है, ख़बरों के अनुसार “यति एयरलाइन्स” का ATR-72 विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। यह विमान नेपाल में काठमांडू से पोखरा जा रहा था। येति एयरलाइंस के दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण तकनीकी खराबी माना जा रहा है। प्लेन में सवार यात्रियों में 5 भारतीयों समेत 11 विदेशी भी सवार थे। इस विमान में 68 यात्री सवार थे। जिसमें 3 शिशु 6 महिलाएं और शेष पुरुष थे। अब तक 40 शव निकाले जा चुके हैं। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने हादसे पर दुःख जाहिर किया है।

जानकारी के मुताबिक यति एयरलाइन्स के  ATR-72 विमान ने काठमांडू से पोखरा की उड़ान भरी थी। विमान पोखरा के समीप पहुंचा ही था की अचानक विमान में आग लग गयी और यह क्रैश हो गया। विमान पोखरा घाटी में सेती नदी की खाई में गिरा है। हादसे का समय 11 बजकर 10 मिनट बताया जा रहा है। 72 सीटर इस विमान में चार क्रू मैंबर्स सहित 68 यात्री सवार थे। पोखरा अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से आज दिनभर के लिए सभी उडानों को स्थगित कर दिया गया है।


Spread the love