जहरीली शराब कांड; धामी सरकार एक्शन में, 9 आबकारी कर्मियों को किया निलंबित

Spread the love

हरिद्वार में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद सरकार एक्शन में है, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले की जांच के आदेश दिये थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर पर हरिद्वार के पथरी क्षेत्र में शराब के सेवन से कुछ व्यक्तियों की मृत्यु पर आबकारी निरीक्षक सहित आबकारी विभाग के नौ कार्मिकों को निलंबित किया गया है। मुख्यमंत्री ने आबकारी विभाग को निर्देश दिये कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने कहा है कि इस घटना में दोषी पाए जाने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
देखिये आदेश–

  1. भरत प्रसाद, आबकारी निरीक्षक, तैनाती स्थान क्षेत्र-3 लक्सर, हरिद्वार.
  2. दिनेश सिंह रावत, प्रधान आबकारी निरीक्षक, तैनाती स्थान क्षेत्र-3 लक्सर, हरिद्वार.
  3. शिवराज सिंह, प्रधान आबकारी निरीक्षक, तैनाती स्थान क्षेत्र-3 लक्सर, हरिद्वार.
  4. श्रवण कुमार, आबकारी सिपाही, तैनाती स्थान क्षेत्र-3 लक्सर, हरिद्वार.
  5. किशन सिंह चौहान, उप आबकारी निरीक्षक, जनपदीय प्रवर्तन हरिद्वार.
  6. डिंपल रानी, प्रधान आबकारी सिपाही, जनपदीय प्रवर्तन हरिद्वार.
  7. राजीव कुमार सैनी, प्रधान आबकारी सिपाही, जनपदीय प्रवर्तन हरिद्वार.
  8. अनिरुद्ध शर्मा, प्रधान आबकारी सिपाही, जनपदीय प्रवर्तन हरिद्वार.
  9. प्रदीप दयाल, आबकारी सिपाही, जनपदीय प्रवर्तन हरिद्वार.

Spread the love