नीरज फारेस्ट रिसोर्ट मामले में पुलिस का क्लीनिक पर छापा, डॉ आरके गुप्ता फरार

neeraj clinik rishikesh
Our News, Your Views

चर्चित अवैध कसीनो मामले में वांछित मिर्गी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आरके गुप्ता के क्लीनिक पर मंगलवार को पुलिस ने छापा मारा है। इस मामले में चार अन्य आरोपित वांछित हैं जिनमें नीरज मिर्गी केंद्र के मिर्गी विशेषज्ञ डॉक्टर आरके गुप्ता शामिल है। पुलिस क्लीनिक में जांच पड़ताल में जुटी है। डॉक्टर फरार बताया जा रहा है।

21 सितंबर को ऋषिकेश से सटे पौड़ी जिले के यमकेश्वर क्षेत्र में स्थित नीरज रिजॉर्ट में छापा पड़ा था। पुलिस ने रिजॉर्ट में चल रहे अवैध कैसीनो का पुलिस ने बीती 22 सितंबर को भंडाफोड़ किया था। जिसमें 32 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। मामले में रिजार्ट मालिक आरके गुप्ता, प्रबंधक संचालक साहिल ग्रोवर, फ्रंट ऑफिस मैनेजर राहुल गुप्ता और दिल्ली निवासी विशाल को वांछित बनाया गया था। आज अवैध कैसीनो संचालन के मामले में पुलिस आरके गुप्ता के क्लिनिक में पहुंची और छानबीन शुरू की, वहीं मौके से डॉक्टर फरार बताया जा रहा है।

बता दें कि शहर के चर्चित व कथित मिर्गी रोग विशेषज्ञ आरके गुप्ता के गंगा भोगपुर में बने नीरज फॉरेस्ट रिजॉर्ट के वेलनेस सेंटर में अवैध कैसीनो संचालित हो रहा था। पौड़ी पुलिस ने रिजॉर्ट  में चल रहे अवैध कसीनो का पुलिस ने बीती 22 सितंबर को भंडाफोड़ किया था।

तीर्थनगरी ऋषिकेश के रिजॉर्ट में संचालित कैसीनो में पुलिस ने मारा छापा, जुआ खेलते 27 लोग और पांच डांसर भी पकड़ीं


Our News, Your Views