उत्तराखंड में प्री-SIR अभियान: 75.28% मतदाताओं की मैपिंग पूरी, 1 फरवरी से दूसरे चरण की शुरुआत

Our News, Your Views

उत्तराखंड में प्री-SIR अभियान: 75.28% मतदाताओं की मैपिंग पूरी, 1 फरवरी से दूसरे चरण की शुरुआत

देहरादून।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत उत्तराखंड में आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) से पहले प्री-SIR गतिविधियाँ तेज़ी से जारी हैं। इसके अंतर्गत चल रहे बीएलओ आउटरीच अभियान के पहले चरण में प्रदेश के 75.28 प्रतिशत मतदाताओं की मैपिंग पूरी कर ली गई है। अब मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से 1 से 15 फरवरी 2026 तक अभियान का दूसरा चरण चलाया जाएगा, जिसमें युवा और महिला मतदाताओं पर विशेष फोकस रहेगा।

चित्र – ओम जोशी

मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम के निर्देशन में चल रहे इस अभियान में वर्तमान (2025) मतदाता सूची का वर्ष 2003 की मतदाता सूची से मिलान (मैपिंग) किया जा रहा है। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि प्रदेश में कुल 84,55,994 मतदाताओं में से 63,66,046 मतदाताओं की मैपिंग हो चुकी है।

पर्वतीय जिलों में 90% के आसपास मैपिंग, दो मैदानी जिले पीछे

अधिकांश पर्वतीय जिलों में मैपिंग का आंकड़ा 90 प्रतिशत के आसपास पहुंच गया है।

  • रुद्रप्रयाग – 94.67%

  • चंपावत – 93.26%

  • उत्तरकाशी – 93.20%

  • बागेश्वर – 92.80%

  • पिथौरागढ़ – 91.82%

  • अल्मोड़ा – 90.97%

  • टिहरी गढ़वाल – 90.72%

  • चमोली – 90.13%

  • पौड़ी गढ़वाल – 87.91%

वहीं दो मैदानी जिले देहरादून (57.23%) और उधम सिंह नगर (59.64%) मैपिंग प्रतिशत में पीछे हैं। इस पर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इन जिलों में मतदाताओं की संख्या अधिक होने से घर-घर संपर्क में समय लगता है, लेकिन दूसरे चरण में इन जिलों में भी तेज़ी से प्रगति की उम्मीद है।

1 फरवरी से 15 फरवरी तक दूसरा चरण

दूसरे चरण में भी 2025 की मतदाता सूची का 2003 की सूची से मिलान किया जाएगा और लक्ष्य शत-प्रतिशत मैपिंग का है। इस चरण में विशेष रूप से युवा एवं महिला मतदाताओं तक पहुंच बढ़ाने पर जोर रहेगा। मतदाताओं की सुविधा के लिए 2003 की मतदाता सूची ceo.uk.gov.in पर उपलब्ध कराई गई है।

राजनीतिक दलों से बीएलए नियुक्त करने की अपील

निर्वाचन विभाग ने मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों से शत-प्रतिशत बूथ लेवल एजेंट (BLA) नियुक्त करने का आग्रह किया है। अब तक दलों द्वारा 12,070 बीएलए नियुक्त किए जा चुके हैं—

  • भाजपा: 5,900

  • कांग्रेस: 5,800

  • अन्य दल: 370

डॉ. विजय कुमार जोगदंडे के अनुसार, अगले 15–20 दिनों में सभी दलों द्वारा शत-प्रतिशत बीएलए नियुक्त किए जाने की संभावना है।

मतदाताओं से सहयोग की अपील

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदाताओं से बीएलओ को सहयोग देने की अपील की है, ताकि हर मतदाता तक पहुंच, समन्वय और संवाद स्थापित कर सटीक व अद्यतन मतदाता सूची तैयार की जा सके।


Our News, Your Views