प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तरकाशी दौरे की तैयारियां जोरों पर

Our News, Your Views

उत्तरकाशी/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 27 फरवरी को उत्तरकाशी जिले के हर्षिल-मुखवा क्षेत्र के शीतकालीन भ्रमण पर आ सकते हैं। उनकी प्रस्तावित यात्रा को लेकर शासन-प्रशासन द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इस संदर्भ में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रस्तावित कार्यक्रम की रूपरेखा और तैयारियों की समीक्षा की।

(SOURCE COURTESY – DIGITAL MEDIA)

 

मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से संबंधित सभी तैयारियां समय से पूरी की जाएं और सौंपी गई जिम्मेदारियों को त्रुटिरहित ढंग से संपादित किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का यह भ्रमण उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को प्रोत्साहित करने का अमूल्य अवसर प्रदान करेगा। इस दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में राज्य के शीतकालीन पर्यटन की संभावनाओं और क्षमताओं को उजागर करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

(SOURCE COURTESY – DIGITAL MEDIA)

यात्रा की तैयारियां जोरों पर—

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री की हर्षिल-मुखवा यात्रा के दौरान सुरक्षा प्रबंधों और तय प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने बताया कि वह स्वयं भी हर्षिल-मुखवा जाकर तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण करेंगी।

प्रधानमंत्री के मुखवा मंदिर में दर्शन-पूजन और हर्षिल में जनसभा के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। पार्किंग और परिवहन व्यवस्था को भी सुदृढ़ किया जा रहा है।

पर्यटन सचिव को हर्षिल में उत्तराखंड के शीतकालीन पर्यटन स्थलों की प्रदर्शनी आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। इस अवसर पर राज्य के स्थानीय उत्पादों पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

(SOURCE COURTESY – DIGITAL MEDIA)

जिलाधिकारी ने दिए विस्तृत निर्देश—

उत्तरकाशी जिलाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर जिले में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि:

  • हर्षिल में उद्यान विभाग परिसर का समतलीकरण किया जा चुका है।
  • मुखवा मंदिर और गांव का सौंदर्यीकरण कार्य पूरा हो चुका है।
  • सड़कें दुरुस्त करने का कार्य जारी है। बगोरी हेलीपैड तक सड़क निर्माण कार्य अंतिम चरण में है।
  • गंगोत्री राजमार्ग पर पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है।
  • बिजली और पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
  • तीन नए स्मार्ट टॉयलेट्स बनाए जा रहे हैं।
(SOURCE COURTESY – DIGITAL MEDIA)

राष्ट्रीय खेलों के समापन में अमित शाह होंगे शामिल—

इस बीच, उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह की तैयारियां भी जोरों पर हैं। गृह मंत्री अमित शाह इस समापन समारोह में शामिल होंगे। राष्ट्रीय खेलों का समापन 14 फरवरी को हल्द्वानी स्टेडियम में होगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि उत्तराखंड में शीतकालीन यात्रा की शुरुआत दिसंबर 2024 में की गई थी, जो राज्य की समृद्धि में अहम भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस यात्रा से शीतकालीन पर्यटन को वैश्विक पहचान मिलेगी और इससे राज्य के आर्थिक विकास को भी बल मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों में इस बार उत्तराखंड ने 88 मेडल जीतकर सातवां स्थान हासिल किया है, जो पिछले साल की तुलना में उल्लेखनीय सुधार है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का खेल इंफ्रास्ट्रक्चर पहले से बेहतर हुआ है और भविष्य में ओलंपिक खेलों की मेजबानी में भी राज्य अहम भूमिका निभा सकता है।

प्रधानमंत्री की इस यात्रा की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है, लेकिन शासन स्तर पर तैयारियों में तेजी से इस संभावना को बल मिल रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर्षिल-मुखवा पहुंच सकते हैं और वहां रात्रि विश्राम भी कर सकते हैं।

 


Our News, Your Views