पिछले कुछ दिनों से चर्चाओं का बाज़ार गर्म है कि बहुत जल्द कांग्रेस के एक कद्दावर नेता भाजपा का दामन थाम सकते हैं। विधानसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार पराजय का दंश झेल चुकी कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष व उपनेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति के बाद से रार मची है। जिसके बाद सियासी गलियारों में कयास लगाए जाने लगे कि कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और चकराता विधायक प्रीतम सिंह इन दिनों पार्टी हाईकमान से नाराज चल रहे हैं और वह कुछ बड़ा फैसला ले सकते हैं।
इस बीच मीडिया ने उनके कांग्रेस छोड़ने की चर्चाओं पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इस तरह की संभावनाओं को सिरे से नकार दिया। उन्होंने कहा कि आखिर यह खबर कौन चलवा रहा है? मेरे पिता आठ बार चकराता मसूरी क्षेत्र से विधायक रहे हैं। छह बार से मैं भी विधायक हूं। इतने वर्षों से हमारा परिवार कांग्रेस के सिपाही की तरह काम कर रहा है। भला पार्टी छोड़ने की कैसे सोच सकता हूं? यह एक सुनियोजित साजिश के तहत प्रचारित किया जा रहा है।
