पुष्कर सिंह धामी ने किया International President Cup 2025 व 4th Tehri Water Sports Cup 2025 का भव्य समापन, 22 देशों के 300+ खिलाड़ियों ने बढ़ाया उत्साह

Our News, Your Views

पुष्कर सिंह धामी ने किया International President Cup 2025 व 4th Tehri Water Sports Cup 2025 का भव्य समापन, 22 देशों के 300+ खिलाड़ियों ने बढ़ाया उत्साह

नई टिहरी (टिहरी झील), 30 नवंबर 2025 — रविवार को टिहरी झील में आयोजित “इंटरनेशनल प्रेसिडेंट कप-2025” और “चतुर्थ टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप-2025” का भव्य समापन समारोह हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि थे। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले भारत और विदेशों से आए खिलाड़ियों से संवाद किया और उनके उत्साह व उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की।

प्रतियोगिता — शानदार प्रदर्शन और जीत

  • इस प्रतियोगिता में कुल 22 देशों के करीब 300 खिलाड़ी हिस्सा लिए — जिससे इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशेष महत्व मिला।

  • भारत की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 18 स्वर्ण समेत कुल 47 पदक जीतकर पहली पायदान हासिल की।

  • सर्बिया ने 5 स्वर्ण सहित कुल 7 पदक लेकर दूसरा स्थान पाया, जबकि कज़ाखिस्तान ने 4 स्वर्ण सहित 10 पदक से तीसरा स्थान हासिल किया।

सीएम धामी की बातें — टिहरी झील बनेगा एडवेंचर हब

समारोह में सीएम धामी ने कहा कि 22 देशों के खिलाड़ियों की भागीदारी ने इस आयोजन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण बना दिया है, और अब टिहरी झील “साहसिक खेलों (Adventure Sports)” का अंतरराष्ट्रीय केंद्र बनकर उभर रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार सक्रिय रूप से विश्वस्तरीय स्पोर्ट्स अवसंरचना तैयार कर रही है। इसके तहत आने वाले समय में कई खेल अकादमियाँ, महिला स्पोर्ट्स कॉलेज, खेल विश्वविद्यालय आदि स्थापित किए जा रहे हैं।

सीएम ने यह भी भरोसा दिया कि राज्य सरकार खिलाड़ियों को न सिर्फ अवसर देगी, बल्कि उनकी “खेल सपना” को साकार करने का हर संभव सहयोग भी प्रदान करेगी। उन्होंने प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की भावनात्मक खेल-भावना को सराहा और उन्हें भविष्य में सफलता की शुभकामनाएं दी।

टिहरी झील — अब सिर्फ जल-डेम नहीं, एडवेंचर व पर्यटन का हब

सीएम धामी ने कहा कि अब टिहरी झील केवल जल प्रबंधन या ऊर्जा उत्पादन का केंद्र नहीं रह गई है। यह स्थान अब पर्यटन, साहसिक जल-खेलों और स्थानीय लोगों की रोज़गार व आजीविका के लिए नया आधार बन चुकी है।

उनका मानना है कि इस तरह के आयोजन समय-समय पर होते रहेंगे, जिससे न सिर्फ खेलों को बढ़ावा मिलेगा बल्कि राज्य में पर्यटन तथा स्थानीय अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी।


Our News, Your Views