रविवार रात से सुबह तक लगातार होती बारिश देहरादून में कहर बरसाती रही और देहरादून की नदियों को उफान पर ला दिया, रिस्पना और बिंदाल नदियों ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। नदी किनारे रहने वाले लोगों के घरो में पानी घुस गया उनका कीमती सामान बरसात की भेंट चढ़ गया। नदियों किनारे रहने वाले लोग पूरी रात बरसात और नदी के पानी से खुद को और अपने सामान की में चिंता परेशान रहे। एमडीडीए कॉलोनी चन्दर रोड क्षेत्र के पास बहती रिस्पना नदी का पानी पंचपुरी कॉलोनी के घरों में घुस गया।

देखिये तस्वीरें—

– लोग पूरी रात जाग कर बरसात और नदी के पानी से अपने घरों का बचाव  करते नज़र आये सुबह तक लोग पानी घरों से बाहर निकालते रहे।
-नदी का पानी लोगों के घरों में घुस गया और उनका कीमती सामान खराब कर गया।
-नदियों किनारे बसी बस्तियों में हर वर्ष बरसात और नदियाँ समां जाती है और कई बड़े हादसों को जन्म देती हैं।
-घर में नदी या नदी में घर….किसी बड़े हादसे का इंतज़ार करता ये दृश्य…क्या प्रशासन को नहीं दिखाई देता होगा ?

2-

नदी का पानी घरों में घुसने को आतुर है और किसी हादसे को दावत देता नज़र आता है।
-कॉलोनी में पानी घुसने के बाद लोग अपना सामान सिफ्ट कर रहें हैं 
-एक छोटी लड़की अपने घर में घुसे पानी को बाहर खींचती हुई।
-पानी अपने निशाँ छोड़ गया लोगों के घरों में 5 फुट तक पानी घुस गया।
-एमडीडीए का पुल जो चन्दर रोड और एमडीडीए को शहर से जोड़ता है नदी का पानी इसके ऊपर से बहने लगा था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here