रविवार रात से सुबह तक लगातार होती बारिश देहरादून में कहर बरसाती रही और देहरादून की नदियों को उफान पर ला दिया, रिस्पना और बिंदाल नदियों ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। नदी किनारे रहने वाले लोगों के घरो में पानी घुस गया उनका कीमती सामान बरसात की भेंट चढ़ गया। नदियों किनारे रहने वाले लोग पूरी रात बरसात और नदी के पानी से खुद को और अपने सामान की में चिंता परेशान रहे। एमडीडीए कॉलोनी चन्दर रोड क्षेत्र के पास बहती रिस्पना नदी का पानी पंचपुरी कॉलोनी के घरों में घुस गया।
देखिये तस्वीरें—
2-