बीते शनिवार की बारिश से राज्यवासी अभी उबर नहीं पाये की एक और अलर्ट ने राज्यवासियों की पेशानी पर बल डाल दिया है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में अभी बारिश से राहत के आसार नहीं हैं और मौसम विभाग ने सोमवार, मंगलवार को बहुत भारी होने की चेतावनी जारी की है। इसको देखते हुए शासन भी सचेत हो गया है और शासन ने जिलाधिकारियों समेत आपदा प्रबंधन से जुड़े विभागों को हाई अलर्ट पर रखा है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह बताते हैं कि सोमवार और मंगलवार को पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली और नैनीताल जिलों में अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीँ वे लोगों से अपील करते हैं की पहाड़ों का रुख करने से बचें। देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिलों में अगले 24 घंटो में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
गौरतलब है कि देहरादून में बीते शनिवार रात हुई बारिश ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं वर्ष 2012 के बाद दून में यह पहला मौका था जब अगस्त में 24 घंटे के भीतर 150 मिमी बारिश हुई हो।
One thought on “बरसात का “रेड अलर्ट”- मौसम विभाग”