नाबालिग लड़की से हुआ बलात्कार, दुष्कर्म का आरोपी भी नाबालिग- उधम सिंह नगर उत्तराखंड 

Our News, Your Views

एक न्यूज़ चैनल के ट्वीट के मुताबिक उत्तराखंड के उधम सिंह नगर से खबर है कि एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है, नाबालिग लड़की का इलाज रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. पीड़िता के पिता ने मामले में पुलिस को तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार पीड़िता के पिता ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने उनकी नाबालिग बेटी को पहले अपने प्यार में फंसाया, जिसके बाद उसने उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. दुष्कर्म के आरोपी किशोर को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया. यह मामला एक सप्ताह पहले का बताया जा रहा है.

साथ हि युवक ने इस घटना की जानकारी किसी को देने पर उसके परिवार सहित उसे जान से मारने की धमकी भी दी. इसके बाद 23 अगस्त को नाबालिग पीड़िता  ने जहर पी लिया. उसे बड़ी मुश्किल के बचाया जा सका. परिजनों ने लड़की को इलाज के लिए रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. 27 अगस्त को पीड़ित ने अपने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी.

पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी. आरोपी नाबालिग को पुलिस ने हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया. पुलिस ने बताया कि मामले में दोनों ही नाबालिग हैं. लड़के को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया गया है. जहां से उसे बाल सुधार गृह भेजा जाएगा.


Our News, Your Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *