ऋषिकेश: निर्माणाधीन कांच के पुल ‘बजरंग सेतु’ से पर्यटक गिरा गंगा में, SDRF का सर्च ऑपरेशन जारी

Our News, Your Views

ऋषिकेश: निर्माणाधीन कांच के पुल ‘बजरंग सेतु’ से पर्यटक गिरा गंगा में, SDRF का सर्च ऑपरेशन जारी
रिपोर्ट: The Mountain Stories | Our News, Your Views

ऋषिकेश (उत्तराखंड):
विश्वप्रसिद्ध लक्ष्मण झूला के पास बन रहे निर्माणाधीन कांच के पुल ‘बजरंग सेतु’ से एक बड़ा हादसा सामने आया है। देर रात एक पर्यटक टहलते समय पुल के अधूरे हिस्से से सीधे गंगा नदी में जा गिरा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पुल का कुछ हिस्सा अभी अधूरा है, जहां कांच की परत नहीं लगी थी। अंधेरे के कारण यह हिस्सा पर्यटकों को दिखाई नहीं दिया, जिसके चलते यह हादसा हुआ।

घटना की पुष्टि पुलिस और SDRF ने की है। फिलहाल, गंगा में पर्यटक की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, दिल्ली निवासी हेमंत सोनी (31 वर्ष) अपने दोस्तों अमित सोनी और अक्षत सेठ के साथ ऋषिकेश घूमने आए थे। तीनों शुक्रवार देर रात लक्ष्मण झूला क्षेत्र में पहुंचे और वहां से निर्माणाधीन बजरंग सेतु की ओर निकल गए।

हालांकि रात के समय पुल पर आवाजाही प्रतिबंधित थी, लेकिन तीनों पर्यटक घूमते हुए पुल के उस हिस्से तक पहुंच गए, जहां अभी कांच की परत नहीं लगाई गई थी। अंधेरा होने के कारण हेमंत को खाली हिस्से का पता नहीं चला और वह सीधे गंगा में गिर गए।

दोस्तों ने शोर मचाकर मदद के लिए पुकार लगाई और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही लक्ष्मण झूला थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। रात में दृश्यता कम होने के कारण रेस्क्यू अभियान रोकना पड़ा, लेकिन शनिवार सुबह फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है।

पुलिस और SDRF की कार्रवाई

एसडीआरएफ इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि “गंगा नदी में पर्यटक की तलाश के लिए सर्च अभियान लगातार जारी है। अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।”
वहीं थाना प्रभारी संतोष पैथवाल ने बताया कि “घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। वे दिल्ली से ऋषिकेश के लिए रवाना हो चुके हैं। पुलिस और SDRF की टीमें गंगा में लगातार खोजबीन कर रही हैं।”

क्या है बजरंग सेतु

बजरंग सेतु विश्वप्रसिद्ध लक्ष्मण झूला के समानांतर बनाया जा रहा एक आधुनिक कांच का पुल (ग्लास ब्रिज) है। यह पुल टिहरी और पौड़ी जिलों को जोड़ने का काम करेगा।

  • लंबाई: 132 मीटर

  • चौड़ाई: 5 मीटर

  • कांच की मोटाई: 65 मिलीमीटर

  • फुटपाथ चौड़ाई: 1.5 मीटर (दोनों ओर)

यह पुल लगभग निर्माण के अंतिम चरण में है। इसके पूरा होने पर यह देश के चुनिंदा ग्लास ब्रिजों में शामिल होगा और ऋषिकेश का नया पर्यटन आकर्षण बनेगा।

प्रशासन ने जारी की अपील

घटना के बाद प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बजरंग सेतु अभी निर्माणाधीन है और उस पर किसी भी प्रकार की आम आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित है।
स्थानीय प्रशासन ने लोगों और पर्यटकों से अपील की है कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करें और अधूरे पुल या निर्माण स्थलों के पास न जाएं।


Our News, Your Views