कांवड़ मेला 2025: मुख्यमंत्री धामी ने हरिद्वार में की समीक्षा बैठक, ‘उत्तराखंड कांवड़ सेवा ऐप’ और AI आधारित मॉनिटरिंग की घोषणा

Our News, Your Views

कांवड़ मेला 2025: मुख्यमंत्री धामी ने हरिद्वार में की समीक्षा बैठक, ‘उत्तराखंड कांवड़ सेवा ऐप’ और AI आधारित मॉनिटरिंग की घोषणा, क्लीन एंड ग्रीन कांवड़ यात्रा का संदेश, अतिक्रमण हटाने और सुरक्षा मानकों पर सख्त निर्देश

हरिद्वार, 3 जुलाई 2025:
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को मेला नियंत्रण भवन, हरिद्वार में आगामी कांवड़ मेला 2025 की तैयारियों की गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने यात्रा को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और पर्यावरण हितैषी बनाने हेतु कई अहम घोषणाएं कीं और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।

‘उत्तराखंड कांवड़ सेवा ऐप’ की घोषणा

मुख्यमंत्री ने कांवड़ यात्रा को तकनीकी रूप से अधिक सक्षम बनाने के लिए ‘उत्तराखंड कांवड़ सेवा ऐप’ के निर्माण के निर्देश दिए।

“यह ऐप कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों से जुड़ी सारी जानकारी और सुविधाएं एक स्थान पर देगा। इसका उपयोग हर वर्ष यात्रा के लिए किया जा सकेगा,” – सीएम धामी।

यात्रा से पहले अतिक्रमण हटाने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि कांवड़ रूट पर किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी प्रकार के अवैध कब्जों को यात्रा शुरू होने से पूर्व हटाने को कहा गया है।

होटलों और ढाबों पर सख्ती

मुख्यमंत्री ने यात्रा मार्ग पर स्थित होटलों और ढाबों में फूड सेफ्टी मानकों के अनुपालन, फूड लाइसेंस, रेट लिस्ट और स्वामियों के नाम स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि ओवर रेटिंग की शिकायत मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

क्लीन एंड ग्रीन कांवड़ यात्रा पर जोर

इस वर्ष यात्रा को स्वच्छ और पर्यावरण-अनुकूल बनाने का संदेश देने के लिए मुख्यमंत्री ने विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए—

  • हर घंटे सफाई अभियान,

  • मोबाइल टॉयलेट्स की व्यवस्था,

  • कूड़ा निस्तारण के लिए विशेष वाहन हरिद्वार, रुड़की, ऋषिकेश सहित अन्य मार्गों पर तैनात किए जाएंगे।

स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन व्यवस्था

  • हर 2-3 किलोमीटर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, एम्बुलेंस और मेडिकल स्टाफ की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

  • हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए जाएंगे।

  • SDRF और NDRF की तैनाती,

  • बारिश व भूस्खलन की पूर्व चेतावनी प्रणाली भी पूरी तरह सक्रिय रहेगी।

  • संवेदनशील घाटों पर एनाउंसमेंट सिस्टम को मजबूत किया जाएगा।

सुरक्षा और ट्रैफिक नियंत्रण के लिए अत्याधुनिक तकनीक

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांवड़ यात्रा के मार्गों पर—

  • CCTV और ड्रोन से निगरानी,

  • GIS मैपिंग आधारित ट्रैफिक प्लान,

  • AI आधारित ट्रैफिक मॉनिटरिंग सिस्टम विकसित किया जाए।

अन्य राज्यों से समन्वय और डेटा साझा

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि उन राज्यों से रियल टाइम डाटा शेयरिंग और सुरक्षा इनपुट लिए जाएं, जहां से कांवड़ यात्रियों की संख्या अधिक होती है।

कुंभ 2025 की तैयारी का ट्रायल

मुख्यमंत्री ने कांवड़ यात्रा को आगामी कुंभ मेले का पूर्वाभ्यास (ट्रायल रन) बताया और कहा कि इस अनुभव से भविष्य की विशाल धार्मिक आयोजनों की तैयारी बेहतर होगी।


Our News, Your Views