उत्तराखण्ड सरकार की आज होेने वाली कैबिनेट बैठक में परिवहन निगम कर्मचारियों की मांगों पर कोई फैसला नहीं लिया गया तो आज रात से रोड़वेज कर्मचारी हड़ताल पर जा सकते हैं। जिसके चलते बसों का संचालन प्रभावित हो सकता है। वेतन कटौती का फैसला वापस लेने सहित कई लंबित मांगों को लेकर रोड़वेज कर्मचारी संयुक्त परिषद लामबंद है। अपनी मांगो को लेकर वह कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को ज्ञापन दे चुके हैं।
मंगलवार को प्रबंधन ने रोड़वेज कर्मचारी संयुक्त परिषद को वार्ता के लिए बुलाया था, प्रबंधन व कर्मचारी संयुक्त परिषद के बीच एक घंटे तक चली वार्ता में कोई सहमति नहीं बन पाई। मुख्यालय में हुई वार्ता में कर्मचारियों ने एमडी अभिषेक रोहिला के सामने अपनी मांगे रखीं। रोड़वेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री दिनेश पंत ने वेतन कटौती का फैसला वापस लेने, रोड़वेज का राजकीयकरण, संविदा-विशेष श्रेणी कर्मचारियों के वेतन बढ़ोत्तरी आदि मांग उठाई। करीब एक घंटे तक चली वार्ता में कुछ मांगों पर सहमति नहीं बनने से वार्ता विफल हो गई।