उत्तराखंड कांग्रेस के भीतर मचा घमासान अभी थमता नज़र नहीं आ रहा है। आये दिन एक दूसरे पर कीचड़ उछालने का काम कांग्रेस के वरिष्ठ-जनो द्वारा लगातार जारी है। वहीं प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने पार्टी नेताओं को सार्वजनिक रूप से बयानबाजी से परहेज करने की हिदायत दी और कहा कि इसे अनुशासनहीनता माना जायेगा।
कांग्रेस की हार के कारणों को लेकर गेंद एक दूसरे के पाले में फेंकी जा रही है। इसी क्रम कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष व सल्ट विधानसभा सीट से प्रत्याशी रहे रणजीत रावत ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर विधानसभा चुनाव में टिकट बेचने के आरोप लगाए हैं। इसके जवाब में हरीश रावत ने सोशल साइट्स पर अपने दिल का दर्द बया किया है। उन्होंने कहा है कि इन आरोपों के बाद कांग्रेस पार्टी जांच कराए और मुझे निष्कासित करे।