बरसाती नाले में बही स्कूल बस- देखें वीडियो

Our News, Your Views

चंपावत जिले से खबर है कि यहाँ एक स्कूल स्कूल बस नाले के तेज बहाव में बह गई, गनीमत ये रही कि उस वक्त बस में सिर्फ चालक औऱ परिचालक ही मौजूद थे। पानी का बहाव कम होने के कारण बस जयादा दूर तक नहीं गयी। चालक और परिचालक ने बस के शीशे से बाहर कूद कर किसी तरह अपनी जान बचाई।

देखें वीडियो-

https://studio.youtube.com/video/CdrARpncixM/edit

चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर में किरोडा नाले में बनी सड़क को पार कर रही एक स्कूल बस नाले के तेज बाहव में उस वक्त बह गयी जब वह बच्चों को सुबह स्कूल लाने के लिए कीरोड़ा नाले से गुजर जा रही थी। उस वक्त बस में सिर्फ चालक औऱ परिचालक ही मौजूद थे। बस में स्कूली बच्चे न होने के कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया। सूचना पर प्रशासन तुरंत हरकत में आया और जेसीबी की मदद से बस को नाले से निकाला गया।

Our News, Your Views