उत्तराखंड में अचानक से एक वीडियो बड़ी तवजी से वायरल होने लगा है जिसमे रायपुर के भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ अपने ही कार्यकर्ताओं पर भड़ास निकालते हुए नजर आए।
देखें वीडियो…
भाजपा में देहरादून के रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ रायपुर डिग्री कॉलेज के भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। जहां उमेश शर्मा काऊ अपने ही कार्यकर्ताओं पर भड़ास निकालते हुए नजर आए।
गुस्सा इतना था कि कार्यकर्ताओं को औकात में रहने की धमकी दे डाली और कैबिनेट उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत को उंगली व कार्यक्रम को करने का गुस्सा दिखाते हुए वहाँ से निकल पड़े।
उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत के सामने काऊ का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया, और उन्होंने कार्यक्रम को छोड़ने तक की धमकी दे दी साथ ही यहां तक कहा कि वह जिन कार्यकर्ताओं के साथ खड़े हैं, यदि वह उनके साथ रहेंगे तो वह कार्यक्रम छोड़कर चले जाएंगे। भाजपा विधायक अपने ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को औकात में रहने तक की धमकी देने लगे।