प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने आज वर्चुअल माध्यम से शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में शिक्षा मंत्री ने प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों के अध्यापकों को स्कूल आने के लिए निर्देशित किया।

शिक्षा मंत्री के निर्देश पर शिक्षा सचिव ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। आदेशानुसार 12 जुलाई से सभी शिक्षकों को स्कूल आना सुनिश्चित किया गया है। शिक्षक स्कूल आकर ऑनलाइन माध्यम से पठन-पाठन व अन्य शैक्षिक गतिविधियां संचालित करेंगे।

सरकार द्वारा जहां शिक्षकों के लिए स्कूल आना अनिवार्य कर दिया है, वहीं शिक्षकों को प्राथमिकता के आधार पर कोविड-19 वैक्सीन लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं। शिक्षकों के लिए स्कूल 12 जुलाई से खोल दिए गए हैं, लेकिन अभी छात्र छात्राओं के लिए स्कूल बंद ही हैं, पठन-पाठन का कार्य ऑनलाइन माध्यम से ही जारी रहेगा, विद्यार्थियों के लिए कब से स्कूल खुलेंगे इस बारे में शिक्षा मंत्री ने कहा कि हालात सामान्य होने पर कैबिनेट के समक्ष इस पर विचार किया जाएगा तभी स्कूल खोले जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here