उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है, शुक्रवार को देहरादून जिले में भारी बारिश का “ऑरेंज अलर्ट” जारी किया है। भारी बारिश की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार 26 जुलाई को देहरादून जिले में सभी आंगनबाड़ी केंद्र और विद्यालय बंद रहेंगे। इसके आदेश जारी हो गए हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर “येलो अलर्ट” जारी किया है।
— District Magistrate, Dehradun (@dmdehradun) July 25, 2024
मौसम सम्बन्धी चेतावनी के बाद देहरादून जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से जारी ऑर्डर के मुताबिक, आपदा न्यूनीकरण के तहत देहरादून जिले के कक्षा 1 से 12 तक संचालित सभी शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाड़ी में अवकाश घोषित किया गया है। ऐसे में देहरादून जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी और निजी स्कूलों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र 26 जुलाई को बंद रहेंगे। तेज बारिश के दौरान संवेदनशील जगहों पर भूस्खलन और नदी नाले के उफान पर आने की संभावना बढ़ जाती है। इसके अलावा जलभराव देखने को मिलता है, जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है। लिहाजा, सुरक्षा के मद्देनजर स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी का ऐलान किया गया है।
