वरिष्ठ पत्रकार मंजुल माजिला का हृदय गति रुकने से निधन, पत्रकारिता जगत में शोक की लहर

Our News, Your Views

देहरादून/ उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार मंजुल माजिला के आकस्मिक निधन से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई। सोमवार सुबह हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया। यह दुखद समाचार मिलते ही पत्रकारिता से जुड़े लोग, प्रशासनिक अधिकारी और नेता गहरी संवेदना व्यक्त की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, “वरिष्ठ पत्रकार श्री मंजुल माजिला जी के आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।”

महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने भी गहरी संवेदना व्यक्त की और उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य प्रदान करने की कामना की।

(SOURCE COURTESY – DIGITAL MEDIA)

खेल मंत्री रेखा आर्या अस्पताल पहुंचीं—

खेलों की कवरेज कर रहे मंजुल माजिला का निधन खेल जगत के लिए भी एक बड़ी क्षति माना जा रहा है। उनके निधन की सूचना मिलते ही उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्या कोरोनेशन अस्पताल पहुंचीं, जहां उन्होंने उनके परिजनों से मुलाकात की। मंत्री आर्या ने कहा, “मंजुल माजिला बहुत ही मिलनसार और खुशमिजाज व्यक्तित्व के मालिक थे। हम सभी उन्हें बहुत याद करेंगे। दुख की इस घड़ी में हम शोक संतप्त परिवार के साथ खड़े हैं और उनके परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी।”

राजनीतिक जगत ने भी जताया शोक—

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना और धीरेंद्र प्रताप सहित कई नेताओं ने भी मंजुल माजिला के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।

वरिष्ठ पत्रकार मंजुल माजिला की पत्रकारिता जगत में खास पहचान थी। उन्होंने वर्षों तक खेल और सामाजिक विषयों की निष्पक्ष रिपोर्टिंग कर पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान बनाई। उनके जाने से पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।


Our News, Your Views