होशियार! खबरदार! बिजली बिल जमा कराने के नाम पर ठगे 2.99 लाख- जानिए ठगों का नया ज़ाल

Our News, Your Views

साइबर ठग आमजन को  ठगने ने नए-नए तरीके अपनाते रहते हैं, इसी कड़ी में साइबर क्राइम से जुड़े लोगों ने अब आमजन को ठगने का नया तरीका खोजा है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमे साइबर ठगों ने बिजली का बिल जमा कराने के नाम पर एक व्यक्ति से 2.99 लाख रुपये ठग लिए। ठगों ने मैसेज भेजकर पहले उन्हें बिजली कटने का डर दिखाया और फिर बिल जमा कराने का झांसा दिया। इसके लिए ठगों ने उस व्यक्ति से प्ले स्टोर से क़्विक सपोर्ट एप डाउनलोड करवाया जिसके बाद ठगों ने रकम खातों से निकाल ली।

तेगबहादुर रोड निवासी वीरेंद्र कुमार ओझा ने पुलिस को बताया कि शनिवार को उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया था। इसमें लिखा था कि आपका बिल जमा नहीं हुआ है, यदि आज जमा न कराया तो रात साढ़े नौ बजे बिजली काट दी जाएगी, जिससे वह डर गए। कुछ देर बाद उनके पास फिर एक फोन आया। उसने भी यही बातें दोहराई। वीरेंद्र कुमार ओझा ने मैसेज पर दिए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया और कहा कि वह बिल पहले ही जमा करा चुके हैं और वह भी ऑनलाइन। इस पर दूसरी ओर  कहा गया कि खाते से पैसे कट गए होंगे, लेकिन यहां पर अपडेट नहीं हुआ। आपको अपडेशन फॉर्म भरना होगा, और उसमे 10 रुपये ट्रांसफर करने होंगे। अपडेशन फार्म भरवाने के नाम पर ठगों ने उनसे क्विक सपोर्ट एप डाउनलोड कराया। डाउनलोड होते ठगों ने ओझा के मोबाइल का कंट्रोल अपने हाथों में ले लिया। इसके बाद उनके तीन बैंक खातों से 2.99 लाख रुपये कट गए। उन्होंने तत्काल 1930 डायल किया और अपनी शिकायत दर्ज कराई। इस पर जीरो एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।एसएसपी ने बताया कि ठग इन दिनों बिजली बिल के नाम पर ठगी कर रहे हैं। बीत दो माह में तीन मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। सभी को इसी तरह से डराया गया था। सभी मामलों में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन की टीम काम कर रही है। जल्द ही ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा।
वहीं एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने आमजन से अपील की है कि वह सचेत रहें और बिजली,पानी अन्य प्रकार के बिलों के ऑनलाइन भुगतान के बाद अपने निकटतम विभागीय कार्यालयों से जरूर संपर्क करें। किसी भी प्रकार का संदेह होने पर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या साइबर क्राइम स्टेशन पर संपर्क करें।

Our News, Your Views