हरिद्वार में सोमवती अमावस्या का स्नान: पुलिस प्रशासन ने किए खास इंतजाम

Our News, Your Views

हरिद्वार में सोमवार को सोमवती अमावस्या के पावन स्नान के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं। यह स्नान वर्ष 2024 का पहला और न्यू ईयर के साथ होने के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है।

Source Courtesy – Digital Media

मेला क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम—

हरिद्वार पुलिस प्रशासन ने स्नान को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए पूरे मेला क्षेत्र को 14 जोन और 39 सेक्टर में विभाजित किया है। रविवार रात से ही स्नान ड्यूटी में पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा।

पुलिस फोर्स की ब्रीफिंग—

रविवार को ऋषिकुल ऑडिटोरियम में स्नान ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल की ब्रीफिंग की गई। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मेला ड्यूटी में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को सतर्कता और मुस्तैदी से अपनी जिम्मेदारी निभाने के निर्देश दिए। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और ट्रैफिक नियंत्रण को प्राथमिकता देने पर जोर दिया।

Source Courtesy – Digital Media

ट्रैफिक डाइवर्जन प्लान लागू होगा—

श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में आने की संभावना को देखते हुए ट्रैफिक के सुचारु संचालन के लिए डाइवर्जन प्लान भी तैयार किया गया है। मेला क्षेत्र में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।

1- रविवार रात 12 बजे से शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित हो जाएगा।

2- चंडी चौक से वाल्मीकि चौक और शिवमूर्ति चौक तक और शिवमूर्ति चौक से हरकी पौड़ी तक, भीमगोडा बैरियर से हरकी पौड़ी तक जीरो जोन रहेगा। रविवार की रात 12 बजे से स्नान संपन्न होने तक भारी वाहनों का प्रवेश शहर में प्रतिबंधित रहेंगे। 

3- देहरादून, ऋषिकेश से आने वाले नेपाली फार्म, रायवाला, दूधाधारी तिराहा से होते हुए मोतीचूर पार्किंग में भेजे जाएंगे।

4- दूसरे रूट नेपाली फार्म, पुलिस चौकी श्यामपुर, आईडीपीएल, ऋषिकेश बैराज, चीलामार्ग होते हुए भीमगोड़ा बैराज से वीआईपी घाट बैराज साइड होकर चंडी चौक अंडरपास से होते हुए हरिद्वार आएंगे। पंतद्वीप, दीनदयाल पार्किंग में पार्क होंगे।

5-नजीबाबाद से देहरादून जाने वाले हल्के वाहन व बस 4.2, गौरीशंकर, हनुमान चौक, दक्षिण काली तिराहा, भीमगोड़ा बैराज, हाईवे चंडी चौक अंडरपास से यू टर्न लेकर देहरादून को प्रस्थान करेंगे।

6- हरिद्वार आने के लिए 4.2 गौरीशंकर, हनुमान चौक, दक्षिण काली तिराहा, भीमगोडा बैराज हाईवे में बाएं होते हुए फ्लाईओवर के ऊपर हरिद्वार शहर की तरफ जाएंगे।

7- दिल्ली की तरफ़ से आने वाली सभी पर्यटक बसें, ट्रैक्टर ट्रॉली को ऋषिकुल मैदान व हरिराम इंटर कॉलेज में पार्क किया जाएगा।

सोमवती अमावस्या का महत्व—

Source Courtesy – Digital Media

सोमवती अमावस्या का स्नान हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन गंगा में डुबकी लगाने से पापों का नाश और पुण्य की प्राप्ति होती है। इस बार यह स्नान न्यू ईयर के साथ होने के कारण धार्मिक आस्था के साथ-साथ उत्साह का माहौल भी रहेगा।

श्रद्धालुओं से अपील—

प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे पुलिस के निर्देशों का पालन करें और मेला क्षेत्र में अनुशासन बनाए रखें। स्नान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस बल के अलावा अन्य आपातकालीन सेवाएं भी तैनात रहेंगी।

हरिद्वार में सोमवती अमावस्या का स्नान भव्य और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो, इसके लिए प्रशासन और पुलिस पूरी तरह तैयार हैं।

 


Our News, Your Views