“एक दिन की मुख्यमंत्री” बनेगी हरिद्वार की “सृष्टि गोस्वामी”  

Spread the love

24 जनवरी बालिका दिवस को हरिद्वार जिले स्थित बहादराबाद ब्लॉक स्थित दौलतपुर की सृष्टि गोस्वामी को “एक दिन की मुख्यमंत्री” बनने का अवसर मिला है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सृष्टि गोस्वामी को यह मौका दिया है। सृष्टि गोस्वामी एक दिन के लिए “बाल मुख्यमंत्री” की कुर्सी संभालेंगी।

उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी ने  इस आशय का पत्र मुख्य सचिव ओमप्रकाश को प्रेषित किया था। उन्होंने बताया कि 24 जनवरी को बालिकाओं के सशक्तीकरण के लिए आयोग ने एक होनहार छात्रा को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी है।इसके लिए नामित विभाग के अधिकारी बाल विधानसभा में पांच-पांच मिनट अपनी प्रस्तुति देंगे। बतौर मुख्यमंत्री सृष्टि गोस्वामी उत्तराखंड के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगी। बाल विधानसभा दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक आयोजित होगी।
गौरतलब है की सृष्टि गोस्वामी को थाईलैंड में एक पुरुष्कार से भी सम्मानित किया जा चूका है इसके अलावा 2017 में  सृष्टि को दिल्ली में भी यूथ राष्ट्रिय सम्मान से सम्मानित किया गया था।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *