आफत की बारिश

Our News, Your Views

आसमान से हो रही मूसलाधार बारिश आफत बनकर उत्तराखंड पर बरस रही है, हर जगह पानी पानी है और कई जगहों में हाहाकार की तस्वीरें सामने आ रही है। जहाँ पहाड़ों में कई-कई जगह बोल्डर और मलबा गिरने से सड़क बंद हो गई है तो वहीँ मैदानी सड़कें दरिया बनी पड़ी हैं। बारिश से शहर के कई क्षेत्रों में जलभराव हो गया। जलभराव के चलते लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन बारिश से हुए नुकसान की जानकारी जुटाने के साथ मौका मुआयना कर रहा है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार सात से दस जुलाई तक प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।


Our News, Your Views