मॉल ऑफ देहरादून की छत पर बिना अनुमति स्टंट, पुलिस ने की सख्त कार्रवाई
देहरादून। स्वतंत्रता दिवस के दिन मॉल ऑफ देहरादून की छत पर बिना अनुमति कार और बाइक से किए गए खतरनाक स्टंट के मामले में नेहरू कॉलोनी पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है।
15 अगस्त को थाने को सूचना मिली थी कि मॉल की छत पर कुछ वाहन चालक शोरगुल के साथ स्टंट कर रहे हैं। जानकारी मिलते ही जोगीवाला चौकी इंचार्ज पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन उनके पहुंचने से पहले दो बाइक सवार मौके से फरार हो चुके थे।
जांच में खुलासा हुआ कि यह कार्यक्रम “इन ड्राइव मोटर” नामक एक ग्रुप ने आयोजित किया था। ग्रुप ने मॉल प्रबंधन को केवल यह बताया था कि वे आमा कैफे में लंच करेंगे और वाहनों को छत पर पार्क करेंगे। लेकिन, मौके पर कुछ लोगों ने अपनी कार और बाइक से ‘बर्न आउट’ स्टंट कर तेज आवाज और धुआं फैलाया, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की:
-
आयोजक समूह के 10 सदस्यों पर पुलिस एक्ट की धारा 81 के तहत चालान।
-
मॉल प्रबंधन के 5 जिम्मेदार लोगों पर पुलिस एक्ट की धारा 83 के तहत चालान।
-
शोर मचाने वाली मोटरसाइकिल और कार को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज।
-
साथ ही, मॉल प्रबंधन को सख्त चेतावनी जारी की गई कि भविष्य में बिना अनुमति इस तरह के आयोजन न हों।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों पर बिना अनुमति खतरनाक स्टंट और शोर-शराबा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।