यूं तो उत्तराखंड में पहाड़ों के सफर हमेशा से ही चुनौयियों भरा होता है मगर बरसात के मौसम में या अधिक घातक साबित हो जाता है इसका नज़ारा आप इस वीडियो में देख सकते हैं ये दृश्य है टनकपुर- तवाघाट नेशनल हाईवे पर जौलजीबी और धारचूला के बीच किमखोला के पास का जहां एक चट्टान भरभराकर गिरी।
देखें-
इस जगह पर पहले से ही लगातार भूस्खलन हो रहा था। लेकिन गुरुवार को सुबह 11 बजे अचानक पहाड़ी से भारी भूस्खलन हुआ है जिससे कि सामरिक नजरिये से महत्वपूर्ण हाईवे बंद हो गया है। हाईवे के बंद होने से धारचूला तहसील मुख्यालय समेत बॉर्डर पर रहने वाली 50 हजार से अधिक आबादी का शेष दुनिया से संपर्क कट गया है।
इसके बाद हाईवे को खोलने के लिए बीआरओ के कर्मचारी जुट गए हैं। बताया जा रहा है कि मार्ग खोलने में काफी वक्त लग सकता है। पिथौरागढ़ जिले में पिछले चार दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है।
One thought on “अचानक गिरी पहाड़ी, टनकपुर- तवाघाट नेशनल हाईवे हुआ बंद”