“पुष्पा’ फिल्म के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन को आज के दौर में शायद ही कोई हो जो न जानता हो। पुष्पा फेम सुपर स्टार अल्लू अर्जुन आजकल उत्तराखंड की शांत वादियों का लुत्फ़ लेते नज़र आ रहे हैं। जी हाँ अल्लू अर्जुन कुछ दिन आराम फरमाने के लिए उत्तराखंड के नरेंद्रनगर स्थित आनंदा होटल पहुंचे हैं। यहां होटल कर्मियों ने उनका शानदार स्वागत किया और पहाड़ी वेशभूषा में उनका स्वागत कर उन्हें रुद्राक्ष की माला भी भेंट की। बता दें कि एक सप्ताह के निजी दौरे पर साऊथ के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन नरेंद्रनगर पांच सितारा होटल पहुंचे हुए हैं। अल्लू अजुर्न ने शुक्रवार पूरा दिन होटल में ही बिताया। रिजॉर्ट में टहलते हुए उन्होंने उत्तराखंड के प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठाया।
सोशल मीडिया के माध्यम से अल्लू अर्जुन के यहां पहुंचने की खबर मिलने पर मीडिया कर्मियों के साथ उनके फैंस भी उनसे मिलने यहां पहुंच गए मगर उन्हें निराशा ही हाथ लगी क्यूंकि वह अल्लू अर्जुन की एक झलक भी नहीं देख पाए, वह किसी से मिले बगैर सीधे होटल पहुंच गए, जिससे लोगों को निराश लौटना पड़ा। शुक्रवार को भी फैंस उनसे मिलने के इरादे से होटल के बाहर गेट पर गए, लेकिन वह अल्लू अर्जुन की एक झलक भी नहीं देख पाए। ख़बरों के अनुसार शुक्रवार सुबह उन्होंने हल्के बादलों के बीच निकली नर्म धूप का आनंद लिया और रिजॉर्ट के प्रांगड़ में घूमकर पहाड़ की खूबसूरत वादियों का दीदार किया। नरेंद्रनगर का सन सेट (सूर्यास्त) का अलौकिक दृश्य देखकर वह खासे अभिभूत नजर आए। इस दौरान उन्होंने आस-पास के क्षेत्र और उत्तराखंड के बारे में भी कई जानकारियां हासिल कीं। बताया गया कि पुष्पा फिल्म से चर्चाओं में आए अल्लू ने पहाड़ी व्यंजनों का भी खूब लुत्फ उठाया।पहाड़ की शांत वादियों में एक सप्ताह बिताने के बाद वह तीन मार्च को लौट जाएंगे।
गौरतलब है की अभी पिछले दिनों बॉलीवुड सुपर स्टार अक्षय कुमार ने भी उत्तराखंड में बर्फ़बारी के दौरान मसूरी की खूबसूरत वादियों में कुछ दिन बिताये थे।