आज से देश में 18+ की उम्र के नागरिकों के लिए कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज उपलब्ध कराई जा रही है। इसे लगवाने के पात्र वे माने जायेंगे जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक हो और उन्हें दूसरी खुराक लगाए हुए नौ माह पूर्ण हो चुके हैं। 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों व फ्रंटलाइन वर्कर्स को एहतियाती खुराक सरकारी केंद्रों पर पहले से ही लगाई जा रही है।
कोरोना महामारी से निपटने की दिशा में केंद्र सरकार ने आज से प्रिकॉशन यानी बूस्टर डोज देने का फैसला किया है। अब वयस्क लोग प्राइवेट सेंटर में जाकर बूस्टर डोज लगवा सकते हैं। बता दें की दो वैक्सीन की डोज लगने के बाद एक और अतिरिक्त डोज को बूस्टर डोज कहा जाता है। इसे एहतियातन खुराक भी कहा जा सकता है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि प्रिकॉशन डोज लगवाने की सुविधा प्राइवेट सेंटर पर उपलब्ध होगी। यानी इस डोज का आपको पैसा देना पड़ेगा। वैक्सीन के लिए पात्र आबादी को पहली और दूसरी खुराक मुफ्त टीकाकरण कार्यक्रम के जरिये ही मिलेगी। हालांकि हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स और 60 वर्ष की आयु से ज्यादा आबादी के लिए ये प्रिकॉशन डोज पहले की तरह ही मिलेगा।
उत्तराखंड की बात की जाए तो राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डा. कुलदीप सिंह बताते हैं कि एहतियाती खुराक के लिए निजी केंद्रों के लिए रेट भी तय किए गए हैं। प्रति डोज 225 रुपये तय किए गए हैं। इस राशि में केंद्र 150 रुपये का सर्विस चार्ज वसूल सकेंगे और इसमें जीएसटी (पांच प्रतिशत) भी अतिरिक्त देय होगा। इस लिहाज से प्रति डोज की कीमत 381 रुपये के आसपास आ रही है। पहले इस डोज की न्यूनतम कीमत 780 रुपये के आसपास आ रही थी। यह राशि कोविशील्ड की थी और कोवैक्सीन 1422 रुपये में लगाई जा रही थी। अब दोनों कंपनियों की डोज एक ही दर पर लगाई जा सकेगी।
आपको कौन सी वैक्सीन लगेगी इसका फैसला आपकी पूर्व में लगी वैक्सीन को देखकर लिया जायेगा। अगर आपने कोविशील्ड या कोवैक्सीन में से किसी एक वैक्सीन की दोनों खुराक ले रखी हैं तो आपको पहले दी गयी वैक्सीन की बूस्टर डोज लगायी जायेगी। अगर आपने CoWin ऐप पर रजिस्ट्रेशन किया हुआ है तो पात्र लोगों को बूस्टर डोज के लिए मैसेज आएगा।