टिहरी: पंचायत चुनाव के लिए 370 से अधिक वाहन अधिग्रहित, ग्रामीणों को झेलनी पड़ी आवागमन की परेशानी

Our News, Your Views

पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज: चुनावी ड्यूटी में 370 से अधिक वाहन, जनता को झेलनी पड़ी आवागमन की मार

नई टिहरी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों के तहत टिहरी जिले के पांच ब्लॉकों में पोलिंग पार्टियों को मतदेय स्थलों तक पहुंचाने के लिए सार्वजनिक परिवहन के 370 से अधिक वाहनों को अधिग्रहित किया गया है। इस कारण 22 जुलाई से ही स्थानीय लोगों को जीप, टैक्सी और बसों की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।

जिला प्रशासन ने बताया कि मतदान दलों को समय पर उनके बूथों तक पहुंचाने के लिए कुल 90 मिनी बसें, 64 बड़ी बसें और 216 जीप-टैक्सियां चुनावी ड्यूटी पर लगाई गई हैं। साथ ही 10% वाहन रिजर्व फ्लीट के रूप में रखे गए हैं ताकि आपात स्थिति में प्रयोग में लाए जा सकें।

दूरस्थ क्षेत्रों की पोलिंग पार्टियां रवाना

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में सबसे कठिन और दूरस्थ इलाकों की पोलिंग पार्टियों को प्राथमिकता के आधार पर रवाना किया गया। भिलंगना ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले गंगी, पिंस्वाड़ और गेंवाली जैसे दुर्गम गांवों की टीमें सुबह सबसे पहले रवाना हुईं और शाम पांच बजे तक बूथों पर सफलतापूर्वक पहुंच गईं।

यह रहा वाहनों का ब्लॉकवार विवरण:

ब्लॉक मिनी बस बड़ी बस जीप/टैक्सी
जाखणीधार 16 12 22
भिलंगना 14 28 57
थौलधार 16 14 56
जौनपुर 16 14 56
प्रतापनगर 36 0 33

जनता को हुई परेशानी, मगर हालात नियंत्रण में

अधिग्रहित वाहनों के चलते ग्रामीण मोटर मार्गों पर जीप-टैक्सियां पूरी तरह नदारद रहीं, जिससे दैनिक यात्रियों को गंतव्यों तक पहुंचने में परेशानी हुई। हालांकि, एआरटीओ (प्रवर्तन) सत्येंद्र राज ने स्पष्ट किया कि चुनाव पहले चरण में सीमित ब्लॉकों में हो रहा है, जिससे अधिकांश वाहन संचालन में हैं और लिंक मार्गों पर ज्यादा समस्या नहीं होगी।


Our News, Your Views