तराई पश्चिमी वन प्रभाग हल्द्वानी की किलपुरा रेंज के रेंजर आशीष मोहन तिवारी को व्यक्तिगत लाभ लेने हेतु प्रयास किए जाने तथा राजकीय कार्यों में लापरवाही बरतने के लिए दोषी पाए जाने पर पीसीसीएफ राजीव भर्तरी ने निलंबित कर दिया है। वहीं डीएफओ संदीप कुमार को रेंजर के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

रेंजर का एक व्यक्ति को अवैध कटान के मामले में बचाने और अवैध कटान की लकड़ी को ठिकाने लगाने के संबंध में एक ऑडियो वायरल हुआ था। किलपुरा रेंज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा क्षेत्र खटीमा में पड़ती है। रेंजर का ऑडियो वायरल होने के बाद डीएफओ ने उन्हें अटैच कर दिया था। फिर डीएफओ औऱ सीसीएफ कुमाऊं डॉ. तेजस्विनी पाटिल की ओऱ से रेंजर के निलंबन की संस्तुति की गई। जिसके बाद 19 अगस्त 2021 को पीसीसीएफ राजीव भर्तरी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए। पीसीसीएफ राजीव भर्तरी ने कहा है कि अवैध कटान या तस्करी में लिप्त किसी भी अधिकारी-कर्मचारी को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here