तराई पश्चिमी वन प्रभाग हल्द्वानी किलपुरा रेंज के रेंजर को किया गया सस्पेंड, ये लगे थे आरोप….

Spread the love

तराई पश्चिमी वन प्रभाग हल्द्वानी की किलपुरा रेंज के रेंजर आशीष मोहन तिवारी को व्यक्तिगत लाभ लेने हेतु प्रयास किए जाने तथा राजकीय कार्यों में लापरवाही बरतने के लिए दोषी पाए जाने पर पीसीसीएफ राजीव भर्तरी ने निलंबित कर दिया है। वहीं डीएफओ संदीप कुमार को रेंजर के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

रेंजर का एक व्यक्ति को अवैध कटान के मामले में बचाने और अवैध कटान की लकड़ी को ठिकाने लगाने के संबंध में एक ऑडियो वायरल हुआ था। किलपुरा रेंज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा क्षेत्र खटीमा में पड़ती है। रेंजर का ऑडियो वायरल होने के बाद डीएफओ ने उन्हें अटैच कर दिया था। फिर डीएफओ औऱ सीसीएफ कुमाऊं डॉ. तेजस्विनी पाटिल की ओऱ से रेंजर के निलंबन की संस्तुति की गई। जिसके बाद 19 अगस्त 2021 को पीसीसीएफ राजीव भर्तरी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए। पीसीसीएफ राजीव भर्तरी ने कहा है कि अवैध कटान या तस्करी में लिप्त किसी भी अधिकारी-कर्मचारी को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।


Spread the love

2 thoughts on “तराई पश्चिमी वन प्रभाग हल्द्वानी किलपुरा रेंज के रेंजर को किया गया सस्पेंड, ये लगे थे आरोप….

  1. This is the perfect blog for everyone who would like to find out about this topic. You know a whole lot its almost tough to argue with you (not that I actually will need to…HaHa). You definitely put a new spin on a topic that’s been discussed for many years. Excellent stuff, just wonderful.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *