यात्रियों के लिए खुशखबरी है कि उत्तराखंड सरकार ने कोरोना काल के दौरान वाहनों पर लगाए गए प्रतिबंधों को समाप्त कर दिया है।व हीं प्रदेश सरकार ने सभी प्रकार के वाहनों की सवारी की संख्या और किराया वृद्वि में भी रियायत दी है।सरकार की ओर से अंतरराज्जीय परिवहन शुरू करने की sop के बाद रोडवेज 30 सितंबर से दिल्ली,उत्तरप्रदेश,राजस्थान,हरियाणा,हिमाचल, चंडीगढ़ और पंजाब के लिए बस संचालन शुरू करने को तैयार है।
रोडवेज के महाप्रबंधक दीपक जैन बताते हैं कि -अभी टिकट मशीनों में किराया काम किया जा रहा है,मंगलवार सुबह तक सभी मशीनें अपडेट हो जाएंगी। सभी राज्यों से सहमति के आधार पर बसों का संचालन किया जाएगा। सरकार ने सभी पड़ोसी राज्यों के लिए 100 -100 बसें चलाने की अनुमति दी है। अगर दिल्ली में प्रवेश के लिए अनुमति नही मिलती है तो दिल्ली रुट की बसें गाजियाबाद के कौशाम्बी तक जाएंगी। राजस्थान जाने वाली बसें वाया हरियाणा व अलीगढ़ रुट से भेजी जाएगी। वहीं बस अड्डों पर प्रशासन के सहयोग से बाहरी व्यक्तियों की जांच की व्यवस्था करने की तैयारी भी शुरू कर दी गयी है।
सरकार ने यह भी साफ किया है कि बसों में निर्धारित क्षमता के अनुसार यात्रियों को बैठाया जाएगा खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नही होगी। वहीं वाहन स्वामियों व वाहन चालक को यात्रा शुरू करने और यात्रा समाप्त होने के बाद अपने वाहन को सैनीटाइज़ करना होगा। यात्रा करते समय पान,तम्बाकू,गुटका एवं शराब आदि का सेवन प्रतिबंधित रहेगा। वहीं प्राइवेट बस ऑपरेटर भी सरकार के इस फैसले से खुश नजर आए, हालांकि उनका यह भी कहना है कि सरकार ने विलंब से यह फैसला लिया है यदि फैसला जल्द लिया जाता तो निजी ऑपरेटरों को ज्यादा लाभ मिल पाता।