उत्तराखंड में भी टैक्स फ्री हुई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’-तीसरे दिन भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई

Our News, Your Views

‘द कश्मीर फाइल्स’ इन दिनों देशभर में अपनी सफलता का परचम लहरा रही है। वहीं सोशल मीडिया पर भी इन दिनों फिल्म चर्चा का विषय बनी हुई है। कम बजट में बनी यह फिल्म तीसरे दिन भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ को कर्नाटक, हरियाणा, गुजरात और मध्यप्रदेश और गोवा में सरकार द्वारा फिल्म को राज्य मे टैक्स फ्री किया जा चुका है। अब उत्तराखंड सरकार ने भी इस फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री कर दिया हैं।

सीएम धामी ने निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को कश्मीरी हिन्दुओं पर हुए अत्याचार को बेहतरीन निर्देशन और फिल्म के माध्यम से प्रदर्शित करने पर बधाई दी है। साथ ही सीएम धामी ने प्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री करने के लिए मुख्य सचिव को निर्देश भी दिए हैं,साथ ही उन्होंने कहा कि भावनात्मक विषय पर बनी इस फिल्म को देखने के लिए मै अत्यंत उत्सुक हूँ।

गौरतलब है कि सिनेमाघरों में दस्तक देने से पहले ही कई तरह के विवादों में घिरी ‘द कश्मीर फाइल्स’ लोगों के बीच काफी समय से चर्चा का विषय बनी हुई है। रिलीज से पहले यह फिल्म अपनी कहानी को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं में रही है। हालांकि फिल्म रिलीज होने के बाद से ही रोजाना उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इसी क्रम में फिल्म ने रविवार को भी अपने बॉक्स कलेक्शन में एक नया मुकाम हासिल किया है।

Our News, Your Views