भूस्खलन से डह गया होटल-आफत बनी बरसात

Our News, Your Views

प्रदेश में हो रही लगातार बारिश ने मैदानों और पहाड़ों में जन जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। कहीं बाढ़ जैसे हालात बन रहे हैं तो वहीं पहाड़ों में  जगह जगह भूस्खलन होने की खबरें लगातार दिखायी देने लगी हैं ऐसी ही एक घटना में आज बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेलंग में रघुबीर होटल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो कर पल भर में ही पूरा होटल जमीदोंज हो गया ।

देखें वीडियो….

ग़नीमत रही कि होटल की दीवारों में दरारें देख कर आज सुबह ही प्रशसान ने होटल को खाली करवा दिया था।जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। होटल के गिरने से पूर्व अहतियातन प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर जाकर होटल व उक्त स्थान को खाली कर सुरक्षा घेरा बना दिया। जिससे बड़ी घटना होने से टल गई।होटल के मलबे से NTPC की टनल बंद हो गयी ।

 


Our News, Your Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *