अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान में अफरा-तफरी का माहौल है। जहां अफगानिस्तान के लोग ही देश से बाहर निकलना चाहते हैं तो वहीं कई देशों के लोग भी वहां फंसे हैं और अपने देश लौटने कोशिश में हैं। अफगानिस्तान में भारत के भी कई नागरिक फंसे हुए हैं, जिन्होंने भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है। बहरहाल 3 दिनों से बंद हवाई अड्डे को आज खोल दिया गया है, तो वंही अमेरिका की फोर्स एयरपोर्ट को खाली कराने में लगी हुई है। तमाम बिगड़ते हालातों के बीच अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास पहले ही बंद कर दिया गया।
अफगानिस्तान में फंसे भारतीय मूल के लोगों ने वीडियो जारी करके भारत सरकार से मदद की मांग की है । इन फंसे हुए लोगों में कई उत्तराखंड के लोग भी शामिल हैं, जो काम के सिलसिले में अफगानिस्तान गए हुए थे और अब हालात खराब होने पर वहीं फंस गए हैं। वीडियो जारी कर उन्होंने बताया है कि यहां हालात बेहद खराब हैं 4 दिन से ना खाना मिला है ना उनके पास रहने की कोई जगह है।