सावधान अभी राज्यवासियों को बारिश से छुटकारा मिलने की संभावना नही बनती दिखाई दे रही हैं। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड राज्य में एक बार फिर मौसम करवट बदलने जा रहा है। जिसके तहत अगले 4 दिनों यानी 5, 6, 7 और 8 अगस्त को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना बनने लगी है। मौसम विज्ञान केन्द्र ने उत्तराखंड के पर्वतीय जिलो में भारी बारिश की संभावना जताई है। जिसके तहत देहरादून, टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिले के अलग-अलग हिस्सों में तीव्र बौछार के साथ भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बौछारें, बिजली गर्जने का अंदेशा जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र ने आने वाले चार दिनों 5 अगस्त से 8 अगस्त तक राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले में भारी से भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है और राज्य के सभी पर्वतीय जिलों में अगले 4 दिन भारी बारिश की चेतावनी है। जिसके अनुसार 5 अगस्त को नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ मे कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जतायी है। जबकि छह, सात और आठ को देहरादून, नैनीताल,बागेश्वर, पिथौरागढ़ में भारी बारिश का अनुमान है।

मौसम विभाग के  अलर्ट के बाद शासन भी पूरी तरह से सतर्क है और वह किसी तरह की ढील देने को तैयार नहीं है मौसम के इस पूर्वानुमान से निपटने के लिए शासन द्वारा नदियों का जलस्तर बढ़ने पर किनारे बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के इंतजाम करने की बात कही गयी है साथ ही दून में रिस्पना और बिंदाल जैसी नदियों के किनारे बसी बस्तियों पर भी नजर रखने की हिदायत अधिकारियों को दी गयीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here