फिर हुआ छह आईएएस अफसरों की जिम्मेदारियों में फेरबदल, 3 PCS अफसर भी बदले, जाने कौन गया कहाँ?

Our News, Your Views

उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल किया है, आज 27 अगस्त को 6 आईएएस और 3PCS के तबादले हुए हैं। अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और पौड़ी के संयुक्त मजिस्ट्रेट को बदला गया है। वेटिंग आईएएस अधिकारियों को भी जिम्मेदारी दी गई है।

आईएएस अनामिका को संयुक्त मजिस्ट्रेट देहरादून बनाया गया है। आईएएस आशीष मिश्रा संयुक्त मजिस्ट्रेट हरिद्वार बने हैं। इसके अतिरिक्त चकराता उप जिलाधिकारी की जिम्मेदारी संभाल रहे योगेश मेहरा को उप जिलाधिकारी डोईवाला बनाया गया है। वहीं अपर्णा ढौंडियाल को डोईवाला से चकराता उपजिलाधिकारी बनाकर भेजा गया है और गौरी प्रभात को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से हटाकर अब कालसी उप जिलाधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 


Our News, Your Views