लगेगा बिजली का जोरदार झटका, उपभोक्ताओं पर साढ़े तीन प्रतिशत सरचार्ज का भार

Spread the love

उत्तराखंड में बिजली उपभोक्ताओं को जल्द ही बिजली बिल में झटका लगने जा रहा है, उत्तराखंड नियामक आयोग ने ऊर्जा निगम के साढ़े 12 प्रतिशत सरचार्ज वृद्वि के प्रस्ताव को संशोधित कर करीब साढ़े तीन प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की मंजूरी दी है। जिससे पांच पैसे से 86 पैसे प्रति किलोवाट की वृद्वि हो गयी है।

ग्रीष्मकाल में अचानक बड़ी विद्युत मांग और देश मे कोयला व गैस संकट के चलते उत्तराखंड में भी लगतार बिजली की कमी बनी हुई है। जिस कारण मार्च से ऊर्जा निगम राष्ट्रीय एक्सचेंज से महंगी दरों पर बिजली खरीद कर रहा था। महंगी खरीद का हवाला देते हुए ऊर्जा निगम ने इस वित्तीय वर्ष में विद्युत सरचार्ज बढ़ाने की मांग की थी। हालांकि आयोग ने निगम को वांछित राहत नही दी है।
निगम की ओर से सरचार्ज में साढ़े 12 प्रतिशत वृद्वि का प्रस्ताव नियामक आयोग को भेज था। जिस पर आयोग ने साढ़े 3 प्रतिशत वृद्वि का अनुमोदन किया है।
सरचार्ज में इस प्रकार हुई है वृद्वि—-
घरेलू उपभोक्ता      प्रति किलोवाट
100 यूनिट तक — पांच पैसे
101-200        —  20 पैसे
201-400        — 30 पैसे
400 यूनिट से अधिक—45 पैसे
अघरेलु उपभोक्ता      प्रति किलोवाट
25 किलोवाट तक  —62 पैसे
सरकारी संस्थान    —-79 पैसे
एलटी इंड्रस्टी        —-62 पैसे
एचटी इंड्रस्टी        —-62 पैसे
मिश्रित                —–73 पैसे

Spread the love