दिवाली पर नहीं होगी बिजली कटौती, यूपीसीएल और यूजेवीएनएल ने बनाई विशेष कार्ययोजना
देहरादून। दिवाली के त्योहार पर बिजली आपूर्ति में किसी प्रकार की बाधा न आए, इसके लिए उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPCL) ने विशेष तैयारी की है। निगम ने प्रदेश में 24 घंटे निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत प्लान तैयार किया है। वहीं बिजली उत्पादन कंपनी यूजेवीएनएल (UJVNL) ने भी अधिकतम बिजली उत्पादन के लिए अपनी सभी परियोजनाओं को अलर्ट मोड पर रखा है।
यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि प्रदेश में इन दिनों प्रतिदिन लगभग 4.6 करोड़ यूनिट बिजली की मांग चल रही है, जिसके अनुरूप बिजली उपलब्धता लगभग बराबर है। दिवाली पर यह मांग बढ़कर 5 करोड़ यूनिट प्रतिदिन से अधिक होने का अनुमान है। बढ़ी हुई मांग को पूरा करने के लिए यूपीसीएल ने बिजली की अग्रिम खरीद योजना तैयार कर ली है।
उन्होंने बताया कि कहीं भी आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में तुरंत समाधान के लिए राज्यस्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। यूपीसीएल मुख्यालय से लेकर उपखंड स्तर तक अधिकारियों को 24 घंटे निगरानी में रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। किसी भी फॉल्ट की सूचना उपखंड अधिकारी (SDO) से लेकर अधीक्षण अभियंता (SE) और मुख्यालय तक तुरंत पहुंचेगी।
ट्रांसफार्मर बदलने की विशेष तैयारी
त्योहार के दौरान ट्रांसफार्मर की खराबी से आपूर्ति बाधित न हो, इसके लिए सभी विद्युत खंडों में ट्रॉली ट्रांसफार्मर उपलब्ध करा दिए गए हैं। खराब ट्रांसफार्मर की स्थिति में उसे न्यूनतम समय में बदला जाएगा। लोड बढ़ने वाले क्षेत्रों पर भी विशेष नजर रखी जाएगी।
शिकायत के लिए हेल्पलाइन सक्रिय
बिजली आपूर्ति से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए उपभोक्ता सीधे यूपीसीएल की हेल्पलाइन 1912 पर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही उपभोक्ता customercare@upcl.org पर ई-मेल भी कर सकते हैं।
यूजेवीएनएल भी अलर्ट, हाइड्रो प्रोजेक्ट्स पूरी क्षमता पर चलेंगे
दिवाली के दौरान बिजली आपूर्ति सुचारु रखने में उत्पादन पक्ष की अहम भूमिका होती है। उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड (UJVNL) भी त्योहारी सीजन के लिए तैयार है। यूजेवीएनएल के प्रबंध निदेशक डॉ. संदीप सिंघल ने सभी परियोजना इकाइयों को निर्देश दिए हैं कि अधिकतम जल विद्युत उत्पादन सुनिश्चित किया जाए। सभी हाइड्रो प्रोजेक्ट साइटों पर तकनीकी टीमें तैनात रहेंगी और 24 घंटे निगरानी रखी जाएगी।
यूजेवीएनएल ने यूपीसीएल को बिजली की उपलब्धता सुचारु रखने का भरोसा दिलाया है। इसके लिए सभी पावर स्टेशन अलर्ट मोड पर संचालित होंगे।
उपभोक्ताओं को मिल सकती है राहत
यूपीसीएल और यूजेवीएनएल की तैयारियों को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि दिवाली के दौरान उत्तराखंड में 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति बनी रहेगी। विशेष निगरानी और त्वरित समाधान प्रणाली के चलते ग्रामीण और पर्वतीय क्षेत्रों में भी बिजली कटौती की समस्या न्यूनतम रहेगी।